NZ vs AUS: 'हम बस खेल के बारे में सोच रहे थे' कैमरन ग्रीन के साथ रिकाॅर्ड पार्टनरशिप पर जोश हेजलवुड  - क्रिकट्रैकर हिंदी

NZ vs AUS: ‘हम बस खेल के बारे में सोच रहे थे’ कैमरन ग्रीन के साथ रिकाॅर्ड पार्टनरशिप पर जोश हेजलवुड 

हेजलवुड और ग्रीन ने 10वें विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की है।

Josh Hazlewood and Cameron Green (Image Credit- Twitter X)
Josh Hazlewood and Cameron Green (Image Credit- Twitter X)

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बासिन रिजर्व, वेलिंगटन में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और तेज गेंदबाज जोश हेजलुवड के बीच रिकाॅर्ड साझेदारी देखने को मिली है।

गौरतलब है कि मैच में दोनों खिलाड़ियों ने 10वें विकेट के लिए 116 रन जोड़े, जो ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इस विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारियों में चौथे नंबर पर है। दोनों ने लगभग 30 ओवर तक बल्लेबाजी की। तो वहीं ग्रीन 174* रन बनाकर नाबाद रहे, तो हेजलुवड 22 रन बनाकर आउट हुए।

ग्रीन और हेजलवुड की इस शानदार साझेदारी की बदौलत, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 383 रनों के आंकड़े पर पहुंच पाई। दूसरी ओर, अब कैमरन ग्रीन के साथ अपनी साझेदारी को लेकर जोश हेजलवुड ने बड़ा बयान दिया है। हेजलवुड का कहना है कि वे उस समय सिर्फ खेल के बारे में सोच रहे थे।

जोश हेजलवुड ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल खत्म होने पर हेजलवुड ने पत्रकारों से कहा- हम बेसिकली मैच के बारे में ही सोच रहे थे। हम मैच में जिस स्थिति में थे, वहां से ग्रीनी (कैमरन ग्रीन) चार या पांच रन प्रति ओवर बनाने के बारे में सोच रहा था। और किसी एक गेंदबाज को निशाना बना सकता था।

हेजलवुड ने आगे कहा- मैच के दौरान ये वे छोटी-छोटी बाते हैं जिनके बारे में आप लगातार बात करते हैं। हम अचानक से 50 रनों की साझेदारी करते हैं और उसके बाद 100 की, इसके बाद हम करीब 400 रनों के करीब पहुंच जाते हैं। जब आप बल्लेबाजी करते हैं तो चीजें बस चलती है। ग्रीनी के साथ बल्लेबाजी करना अच्छा है।

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो मैच के दूसरे दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 8 ओवर बाद 2 विकेट के नुकसान पर 13 रन बना लिए हैं। तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 383 रनों के जबाव में न्यूजीलैंड की पहली पारी सिर्फ 179 रनों पर सिमट गई।

close whatsapp