NZ vs AUS 2024: तीन तेज गेंदबाज और एक स्पेशलिस्ट स्पिनर के साथ वेलिंगटन के मैदान में उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

NZ vs AUS 2024: तीन तेज गेंदबाज और एक स्पेशलिस्ट स्पिनर के साथ वेलिंगटन के मैदान में उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

कीवी टीम वर्तमान में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप स्टैंडिंग में टॉप पर काबिज है।

Australia vs West Indies, 1st Test (Image Credit- Twitter X)
Australia vs West Indies, 1st Test (Image Credit- Twitter X)

Australia’s tour of New Zealand, NZ vs AUS: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 फरवरी से वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) की प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है।

स्टीव स्मिथ वेलिंगटन में उस्मान ख्वाजा के साथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए पारी की शुरुआत करना जारी रखेंगे। आपको बता दें, इस साल की शुरुआत में डेविड वार्नर के संन्यास लेने के बाद से स्मिथ को सलामी बल्लेबाज के रूप में खिलाया जा रहा है, बावजूद इसके वह कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

स्टीव स्मिथ Australia Cricket Team के लिए बतौर ओपनर खेलेंगे

इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलिया 19 फरवरी को बेसिन रिजर्व में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट में घोषित प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेगा, जिसमें स्टीव स्मिथ को टॉप-आर्डर में रखा गया है और कैमरून ग्रीन और मिचेल मार्श दोनों टॉप-6 का हिस्सा है।

आपको बता दें, कीवी टीम वर्तमान में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप स्टैंडिंग में टॉप पर काबिज है, जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है, और अब वे दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अपने ट्रांस-तस्मान प्रतिद्वंद्वियों को हराकर WTC फाइनल में लगातार दूसरी बार पहुंचने के लिए बेताब होंगे।

यहां देखिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:

स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

यहां देखिए NZ vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए टीमें:

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, माइकल नेसर, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क।

न्यूजीलैंड टेस्ट टीम: टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, स्कॉट कुगलेइजन, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, नील वैगनर, केन विलियमसन, विल यंग।

close whatsapp