NZ vs AUS: दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोलेप्स पर Matt Henry का बड़ा बयान आया सामने  - क्रिकट्रैकर हिंदी

NZ vs AUS: दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोलेप्स पर Matt Henry का बड़ा बयान आया सामने 

दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की पहली पारी मात्र 162 रनों पर सिमट गई है।

New Zealand vs Australia, 2nd Test (Image Credit- Twitter X)
New Zealand vs Australia, 2nd Test (Image Credit- Twitter X)

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS) के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज 8 मार्च से क्राइस्टचर्च स्थित हेगली ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

तो वहीं मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पहली पारी, ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी के आगे 45.2 ओवर में सिर्फ 162 रनों पर सिमट गई है। साथ ही यह कुल तीसरी बार है जब न्यूजीलैंड जारी टेस्ट सीरीज की तीन पारियों में 200 रनों के भीतर ही ऑलआउट हो गई है। गौरतलब है कि वेलिंगटन में हुए पहले टेस्ट मैच में कीवी टीम क्रमश: 179 और 196 रनों पर सिमट गई थी।

हालांकि, इस टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने कप्तान टिम साउदी के साथ 55 रनों की साझेदारी की, और टीम के स्कोर को कुछ आगे की ओर बढ़ाया। तो वहीं हेनरी ने 28 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही वह न्यूजीलैंड की ओर से इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। तो वहीं अब उन्होंने इस मैच में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी कोलेप्स पर बड़ा बयान दिया है।

मैट हेनरी ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी कोलेप्स पर मैट हेनरी ने ईएसपीएन क्रिकइंफों के हवाले से कहा- चिंता करने की कोई बात नहीं है। मुझे लगता है कि हमारे बल्लेबाजी क्रम में कुछ शानदार वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं। वे पिछले कुछ सालों से शानदार रहे हैं।

हेनरी ने आगे कहा- मुझे इस बात में कोई शक नहीं है कि वे आगे चलकर महान साबित होंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यह टेस्ट मैच का पहला दिन था, गेंद से काफी घुमाव भी देखने को मिला है। और उन्होंने (ऑस्ट्रेलिया) अच्छी गेंदबाजी भी की है। जब आपका सामना वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों से होता है तो ऐसा ही होता है। कुछ दिन उनके दिन भी होंगे।

close whatsapp