NZ vs AUS: वेलिंग्टन टेस्ट में नाथन लियोन ने बल्लेबाजी के इस खास रिकाॅर्ड को किया अपने नाम
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच बासिन रिजर्व, वेलिंगटन में खेला जा रहा है।
अद्यतन - Mar 2, 2024 2:22 pm

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वेलिंगटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने बल्लेबाजी के एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि नाथन लियोन अब टेस्ट क्रिकेट में बिना कोई अर्धशतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में केमार रोच और वकार यूनिस को पीछे छोड़ दिया है।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वेलिंगटन में जारी पहले टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के आउट होने लियोन नाइटवाॅच मैन के तौर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे।
तो वहीं उन्होंने एक बार फिर बल्लेबाजी में जौहर दिखाए और 6 चौकों की मदद से 46 गेंदों में 89 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 41 रन बनाए। तो वहीं इस स्कोर के साथ लियोन ने 128 टेस्ट मैच की 162 पारियों में 12.72 की औसत से कुल 1501 रन बनाए हैं। इस दौरान लियोन का हाईएस्ट स्कोर 47 रन रहा है।
बिना अर्धशतक लगाए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बने लियोन
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस शानदार पारी के बाद लियोन अब टेस्ट क्रिकेट में बिना कोई अर्धशतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। लियोन के बाद दूसरे नंबर पर कैरेबियाई तेज गेंदबाज केमार रोच का नंबर आता है, जिन्होंने 81 टेस्ट मैचों में 11.50 की औसत से कुल 1174 रन बनाए हैं।
तो वहीं इसके बाद तीसरे नंबर पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार यूनिस का नाम आता है, जिन्होंने 87 टेस्ट मैचों में 10.20 की औसत से बिना कोई अर्धशतक लगाए 1010 रन बनाए थे। इस दौरान वकार का बेस्ट स्कोर 45 रन रहा था।
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो तीसरे दिन की समाप्ति पर न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 41 ओवर बाद 3 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं। कीवी टीम को जीत के लिए अभी 258 रनों की जरूरत है। क्रीज पर इस समय डेरिल मिचेल 12* और रचिन रविंद्र 56* रन बनाकर मौजूद हैं।