ट्विटर प्रतिक्रियाएं: NZ vs AUS दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

ट्विटर प्रतिक्रियाएं: NZ vs AUS दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 

न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया पर 40 रनों की बढ़त बना ली है। 

New Zealand vs Australia, 2nd Test (Image Credit- Twitter X)
New Zealand vs Australia, 2nd Test (Image Credit- Twitter X)

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (New Zealand vs Australia) के बीच इस समय जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल मैदान पर खेला पर खेला जा रहा है। बता दें कि आज 9 मार्च को खेल का दूसरा दिन समाप्त हुआ है, जिसपर क्रिकेट फैंस खास रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

दिन के खेल के बारे आपको जानकारी दें तो आज ऑस्ट्रेलिया ने 124/4 से आगे खेलना शुरू किया, और पारी में 132 रन और जोड़ने के बाद कंगारू टीम की पहली पारी ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में सिर्फ मार्नस लाबुशेन ही 90 रनों की बेस्ट पारी खेल पाए। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना सका। हालांकि, सभी खिलाड़ियों को अच्छा स्टार्ट मिला, लेकिन कोई भी उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाया।

तो वहीं न्यूजीलैंड की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली खासकर मैट हेनरी से। हेनरी ने 23 ओवर में 67 देकर ऑस्ट्रेलिया के 7 खिलाड़ियों का शिकार किया। इसके अलावा कप्तान टिम साउदी, डेब्यू कर रहे बेन सीर्स व ग्लेन फिलिप्स को एक-एक विकेट मिला।

दूसरी ओर, दिन की समाप्ति पर न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 50 ओवर बाद 2 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय टाॅम लाथम 65* और रचिन रविंद्र 11* रन बनाकर मौजूद हैं। कीवी टीम ने पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया पर 40 रनों की बढ़त बना ली है।

तो अभी तक विल यंग 1 और केन विलियमसन 51 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से अभी तक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को एक-एक विकेट मिला है।

देखें दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर फैंस ने किस तरह दिए रिएक्शन

close whatsapp