मात्र 5 टेस्ट मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी को बेन स्टोक्स ने दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर का दर्जा - क्रिकट्रैकर हिंदी

मात्र 5 टेस्ट मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी को बेन स्टोक्स ने दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर का दर्जा

बेन स्टोक्स ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि हैरी ब्रूक भविष्य में एक ग्लोबल सुपरस्टार होंगे।'

Harry Brook and Ben Stokes (Pic Source-Twitter)
Harry Brook and Ben Stokes (Pic Source-Twitter)

इस समय न्यूजीलैंड और इंग्लैंड आपस में दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा चुका है जिसमें इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को बे ओवल में 267 रन से मात दी। पहले टेस्ट में युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

बता दें, हैरी ब्रूक ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से कमाल की बल्लेबाजी की है और कई लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने हैरी ब्रूक की जमकर प्रशंसा की है और कहा है कि वो बहुत जल्द वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ेंगे।

हैरी ब्रूक आराम से वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं: बेन स्टोक्स

दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेजेंटेशन में बेन स्टोक्स ने कहा कि वो हैरी ब्रुक के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और आने वाले कुछ सालों में वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक सफल नाम होंगे। इंग्लिश टेस्ट कप्तान ने हैरी ब्रूक को ‘ग्लोबल सुपरस्टार’ का टैग दिया।

इंडिपेंडेंट.को.यूके के मुताबिक बेन स्टोक्स ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि हैरी ब्रूक भविष्य में एक ग्लोबल सुपरस्टार होंगे। सीनियर खिलाड़ियों को युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना होगा कि वो दुनिया के सामने अपने प्रदर्शन को और अच्छी तरह से दिखाएं।’

बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड को तोड़ा। उन्होंने इस रिकॉर्ड की बराबरी पाकिस्तान के खिलाफ दिसंबर 2022 में की थी और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने इस रिकॉर्ड को तोड़ा। बता दें, ब्रैंडन मैकुलम ने टेस्ट क्रिकेट में 107 छक्के जड़े थे और बेन स्टोक्स ने इसी प्रारूप में 109 छक्के जड़े हैं।

इंग्लिश टेस्ट कप्तान ने आगे कहा कि, ‘जब ऐसा हुआ तो मुझे लगा कि मैंने ब्रैंडन मैकुलम को अपने कंधे पर उठा दिया है और उन्हें गिरा दिया। उन्होंने मुझसे कहा बहुत अच्छे और मैंने कहा कि जिस तरीके से हैरी ब्रूक खेल रहे हैं वो आने वाले 20 मुकाबलों में इस रिकॉर्ड को जरूर तोड़ देंगे। अगर युवा इंग्लिश बल्लेबाज टीम में रहते हैं तो उन्हें इस रिकॉर्ड को तोड़ने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।’

close whatsapp