NZ vs ENG: कीवी टीम को बड़ा झटका, Adam Milne इंजरी की वजह से वनडे सीरीज से बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

NZ vs ENG: कीवी टीम को बड़ा झटका, Adam Milne इंजरी की वजह से वनडे सीरीज से बाहर

फिल्हाल न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। 

Adam Milne (Image Credit- Twitter)
Adam Milne (Image Credit- Twitter)

NZ vs ENG: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच जारी चार मैचों की वनडे सीरीज में कीवी टीम को तगड़ा झटका लगा है। बता दें कि लो-ग्रेड हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से कीवी टीम के 31 साल के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne), इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाकी बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं।

तो वहीं आपको एडम की चोट के बारे में जानकारी दें तो उन्हें 8 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच से पहले प्रैक्टिस करते हुए हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ था, लेकिन इसके बाद हुई जांच में पता चला कि उनकी चोट गंभीर है और उन्हें रिहैब से गुजरना होगा।

हालांकि, एडम मिल्ने अभी भी इंग्लैंड में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ बने रहेंगे, क्योंकि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी चुना गया है। दूसरी ओर, कीवी मैनेजमेंट ने एडम मिल्ने के रिप्लेसमेंट के तौर पर बेन लीस्टर को टीम के साथ जोड़ा है। गौरतलब है कि लीस्टर ने केंट काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ जारी काउंटी चैंपियनशिप के बाकी मैचों के लिए काॅन्ट्रैक्ट हासिल किया था, लेकिन अब उन्हें नेशनल टीम के साथ जुड़ना होगा।

दूसरी ओर, एडम मिल्ने के वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हमें एडम के बैकअप की जरूरत थी, और 27 वर्षीय लीस्टर टीम के अनुभवी गेंदबाजों के साथ मिलकर टीम की जीत में योगदान देंगे।

गैरी स्टीड ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बयान के अनुसार हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा- हम आगामी कार्यक्रम के साथ खिलाड़ियों की हरसंभव देखभाल करने का प्रयास करना चाहते हैं। बेन (लीस्टर) पहले से ही यहां मौजूद है तो वह बीच सीरीज में कम समय में टीम के साथ शामिल हो सकते हैं। बेन ने हाल में ही यूएई और इंग्लैंड के खिलाफ वाॅर्म-अप मैचों में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। वह टीम के सीनियर अनुभवी गेंदबाजों के साथ मिलकर टीम की जीत में योगदान देना जारी रखेंगे।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: शुभमन गिल ने बताया कैसी होगी टीम इंडिया के रणनीति पाकिस्तान के खिलाफ

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?