NZ vs ENG: खेल के दूसरे दिन ओली पोप ने पकड़ा एक हाथ से करिश्माई कैच, खुद बल्लेबाज ने की इंग्लिश खिलाड़ी की फील्डिंग की जमकर तारीफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

NZ vs ENG: खेल के दूसरे दिन ओली पोप ने पकड़ा एक हाथ से करिश्माई कैच, खुद बल्लेबाज ने की इंग्लिश खिलाड़ी की फील्डिंग की जमकर तारीफ

इस समय वेलिंगटन में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

Ollie Pope (Pic Source-Twitter)
Ollie Pope (Pic Source-Twitter)

इस समय वेलिंगटन में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस शानदार टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी ओली पोप ने एक शानदार कैच पकड़ा । उन्होंने पूरे दिन काफी अच्छी फील्डिंग की और न्यूजीलैंड के ऊपर दबाव बनाए रखा।

बता दें, इंग्लैंड ने पहले टेस्ट को जीतकर इस टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी को 8 विकेट पर 435 रन पर घोषित कर दिया। टीम की ओर से जो रूट ने 224 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 153* रन बनाए जबकि युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने 176 गेंदों में 24 चौके और 5 छक्कों की मदद से 186 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 4 विकेट झटके जबकि माइकल ब्रेसवेल ने 2 विकेट अपने नाम किए। कप्तान टिम साउदी और नील वैगनर ने 1-1 विकेट झटका।

ओली पोप ने एक हाथ से पकड़ा करिश्माई कैच

बता दें, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 138 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के बेहतरीन खिलाड़ी ओली पोप ने एक अविश्वसनीय कैच पकड़ा। बल्लेबाज हेनरी निकोल्स हो खुद भरोसा नहीं हुआ कि आखिर यह कैच पोप ने कैसे पकड़ लिया।

बता दें, पोप ने अभी तक न्यूजीलैंड की पारी में दो कैच पकड़े हैं। और दोनों ही कैच काफी शानदार थे। उन्होंने पहले हेनरी निकोल्स का कैच एक हाथ से पकड़ा। निकोल्स जैक लीच की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेला जा रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर पोप की ओर गई जहां इंग्लिश खिलाड़ी ने काफी शानदार तरीके से एक हाथ से कैच पकड़ा।

यही नहीं उन्होंने डैरिल मिचेल का भी काफी शानदार तरीके से कैच पकड़ा। मिचेल एक गेंद को डिफेंड करना चाह रहे थे लेकिन पोप ने इस गेंद को भी एक हाथ से पकड़ा और न्यूजीलैंड टीम को पूरी तरह से अपनी फील्डिंग से तहस-नहस कर दिया।

close whatsapp