NZ vs IND: जानें भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम - क्रिकट्रैकर हिंदी

NZ vs IND: जानें भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का दूसरा मैच बारिश की वजह से धुल गया था।

Hagley Oval, Christchurch (Image Credit- Twitter)
Hagley Oval, Christchurch (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौर पर हैं, और तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कल दोनों टीमों के बीच 30 नवंबर, बुधवार को हैग्ले ओवल क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। स्थानीय समय अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2.30 बजे खेला जाएगा तो भारतीय समय अनुसार यह मैच सुबह 7 बजे शुरू होगा।

तीन मैचों की वनडे सीरीज के ऑकलैंड में हुए पहले मैच को कीवी टीम ने केन विलियमसन और टाॅम लाथम की चौथे विकेट के लिए 221 रनों की साझेदारी की बदौलत जीत लिया था। तो वहीं दूसरा मुकाबला हैमिल्टन में बारिश की भेंट चढ़ गया और न्यूजीलैंड इस समय सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है। अगर शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया को अपनी लाज बचानी है तो हर हाल में इस मैच को जीतना ही होगा।

खैर इस मैच के दौरान भी दूसरे मैच की तरह ही बारिश की मार देखने को मिल सकती है। तो कैसा रहेगा तीसरे वनडे मैच के दौरान हैग्ले ओवल क्राइस्टचर्च में मौसम? आइए आपको बताते हैं।

मैच के दौरान कुछ ऐसा रहेगा मौसम

बता दें कि मैच के दौरान तापमान 18 डिग्री तक अधिकतम जा सकता है। वैसे भारत के इस दौरे पर ज्यादातर खराब मौसम देखने को मिला है और इस मैच में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा। मैच के दौरान 92% बादल छाए रहेंगे और 7% तूफान आने की संभावना है। वहीं मैच के दौरान एक घंटे बारिश भी देखने को मिल सकती है।

वहीं पिच की बात करें तो हैग्ले ओवल की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है और पिच का आउट फील्ड बल्लेबाजों की मदद करता हुआ नजर आएगा। लेकिन मैच के दौरान तेज गेंदबाजों को शुरू में थोड़ा बहुत उछाल मिलता हुआ नजर आ सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम:

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर और टिम साउदी।

close whatsapp