NZ vs IND: नेट्स सत्र के दौरान संजू सैमसन ने बिना देखे छक्के मारने की जमकर की प्रैक्टिस, आप भी देखें वीडियो
न्यूजीलैंड और भारत के बीच 18 नवंबर से तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली जानी है।
अद्यतन - नवम्बर 17, 2022 6:11 अपराह्न

न्यूजीलैंड और भारत के बीच 18 नवंबर से तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के बाद यह दोनों टीमें 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज भी खेलेगी।
टी-20 सीरीज से पहले भारतीय टीम ने नेट्स सत्र में जमकर अभ्यास किया। इस अभ्यास सत्र के दौरान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने काफी बेहतरीन शॉट्स खेले।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल में एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा और हार्दिक पांड्या नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे हैं। सभी बल्लेबाज अपने छक्के मारने की ताकत को बेहतरीन तरीके से दिखा रहे हैं। अभ्यास के दौरान संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर को बिना देखें छक्के मारने वाले शॉट्स को खेलते हुए देखा गया। इसे ‘नो लुक शॉट’ कहा जाता है।
यह रही वीडियो:
TICK..TICK..BOOM 💥💥
All charged up for the #NZvIND T20I series opener#TeamIndia 🇮🇳 pic.twitter.com/AsNSTeMqq8
— BCCI (@BCCI) November 17, 2022
संजू सैमसन ने दो ‘नो लुक’ छक्के मारे। एक स्क्वायर लेग के तरफ और दूसरा लॉन्ग ऑन की तरफ। सपोर्ट स्टाफ ने भी इन शॉट्स का जमकर लुफ्त उठाया। सपोर्ट स्टाफ में एक ने यह भी कहा कि, ‘शॉट है यार संजू।’
इस साल संजू सैमसन को द्विपक्षीय सीरीज में कम ही मौके मिले लेकिन उन्होंने इन सभी मौकों का भरपूर लुफ्त उठाया। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज में संजू सैमसन और ऋषभ पंत विकेटकीपर के लिए पहली पसंद थे और इसी वजह से इन दोनों को दल में शामिल किया गया।
संजू सैमसन ने भारत की ओर से अभी तक 16 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 21.14 के औसत और 135.16 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं। टी-20 में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77 रन का रहा है। वनडे की बात की जाए तो 10 मुकाबलों में उन्होंने 73.5 के औसत और 106.14 के स्ट्राइक रेट से 294 रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज के लिए यह रही भारतीय टीम:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक.