न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में इन तीन खिलाड़ियों पर होगा काफी ज्यादा दबाव
जहां एक तरफ टी-20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे थे वहीं दूसरी ओर वनडे टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है।
अद्यतन - नवम्बर 22, 2022 7:46 अपराह्न

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 1-0 से मात दी। बता दें, इस सीरीज का पहला और आखिरी टी-20 मुकाबला बारिश के चलते पूरा नहीं खेला जा सका था। अब इन दोनों टीमों को आपस में तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं जिसकी शुरुआत 25 नवंबर से होगी।
जहां एक तरफ टी-20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे थे वहीं दूसरी ओर वनडे टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है। दिग्गज खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को इस दौरे के लिए आराम दिया गया है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था जिसकी वजह से वो इस ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाई। हालांकि अब अगले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और उसकी तैयारी टीम अभी से ही शुरू करना चाहेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ऐसे तमाम खिलाड़ी होंगे जिनपर अच्छा प्रदर्शन करने का काफी दबाव रहेगा।
यह रहे वो तीन भारतीय खिलाड़ी जो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में काफी दबाव महसूस करेंगे:
3- कुलदीप यादव

जब भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उसके बाद विराट कोहली थे तब कुलदीप यादव को टीम की ओर से काफी मौके मिले थे और उन्होंने इन मौकों का काफी अच्छी तरह से इस्तेमाल किया था। उन्होंने युजवेंद्र चहल के साथ मिलकर कई मुकाबलों में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई थी।
वनडे क्रिकेट में कुलदीप यादव काफी घातक गेंदबाज हैं और आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा उन्हें अपने दल में जरूर शामिल करना चाहेंगे। हालांकि टीम के पास इस समय स्पिनरों की कमी बिल्कुल भी नहीं है। रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल सभी लोग इस समय काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
अगर कुलदीप यादव को अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलना है तो उन्हें इस न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। यादव ने अभी तक भारत की ओर से 72 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 5.19 के इकोनामी से 118 विकेट चटकाए है। अगर भारतीय टीम वनडे सीरीज को कुलदीप यादव की वजह से जीतती है तो उनका वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलना काफी हद तक पक्का हो जाएगा।