न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में इन तीन खिलाड़ियों पर होगा काफी ज्यादा दबाव
जहां एक तरफ टी-20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे थे वहीं दूसरी ओर वनडे टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है।
अद्यतन - नवम्बर 22, 2022 7:46 अपराह्न
2- संजू सैमसन

संजू सैमसन ने अभी तक भारत की ओर से 10 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 73.5 के औसत और 106.14 के स्ट्राइक रेट से 294 रन बनाए हैं। उनके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि भारतीय टीम इस समय एक ऐसे विकेटकीपर को ढूंढ रही है जो टीम के लिए लगातार महत्वपूर्ण रन भी बना सके।
ऐसा इसलिए क्योंकि ऋषभ पंत इस समय अपने फॉर्म में नहीं है, दिनेश कार्तिक अपनी उम्र की वजह से वनडे वर्ल्ड कप में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। अब अगर संजू सैमसन को न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में मौका मिलता है और वो इसमें अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनका नाम भी दल में पक्का हो जाएगा।
संजू सैमसन के साथ सबसे बड़ी बात यह रही है कि उनको लगातार मौके नहीं मिले हैं। बोर्ड ने ऋषभ पंत को कई मौके दिए लेकिन अब उनको भी ऐसा दिख रहा है कि वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और इसीलिए प्लेइंग XI में पंत की जगह सैमसन जल्द नजर आ सकते हैं।