न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में इन तीन खिलाड़ियों पर होगा काफी ज्यादा दबाव - 3 का पृष्ठ 3 - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में इन तीन खिलाड़ियों पर होगा काफी ज्यादा दबाव

जहां एक तरफ टी-20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे थे वहीं दूसरी ओर वनडे टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है।

1- शिखर धवन

Shikhar Dhawan (Photo Source: BCCI/Twitter)
Shikhar Dhawan (Photo Source: BCCI/Twitter)

शिखर धवन को न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वो टीम में सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। केएल राहुल भी इस समय अपने फॉर्म में नहीं हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में राहुल अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे थे।

शिखर धवन की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक भारत के लिए 161 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 45.08 के औसत और 91.79 के स्ट्राइक रेट से 6672 रन बनाए हैं। वो ऐसे बल्लेबाज है जो शुरुआत से ही आक्रमक खेल खेलने की क्षमता रखते हैं और अगर जल्द विकेट गिर जाए तो आराम से पारी को आगे भी ले जा सकते हैं।

भारतीय टीम की ओर से शुभमन गिल ने भी हालिया समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके और धवन के बीच ओपनिंग को लेकर जबरदस्त जंग छिड़ेगी। इशान किशन भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

Previous
Page 3 / 3

close whatsapp