न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे कभी याद नहीं करना चाहेंगे कुसल मेंडिस!
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को पहले वनडे में 198 रनों से हराया।
अद्यतन - मार्च 25, 2023 5:41 अपराह्न

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 25 मार्च को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए पहले वनडे में स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस बल्ले के साथ बुरी तरह विफल रहे।
आपको बता दें, श्रीलंका क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर पहले ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 की करारी मात झेलनी पड़ी थी, और अब आज मेहमान टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 198 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज बुरी तरह विफल रहे, और कुसल मेंडिस ने तो हद ही कर दी। दरअसल, 28-वर्षीय मेंडिस आठवें ओवर में हेनरी शिपले के आगे घुटने टेकने से पहले लगातार 15 डॉट गेंदें खेलीं और फिर 16वीं गेंद पर डक पर आउट हुए। आपको बता दें, कुसल मेंडिस अब ग्रीम लेबरॉय (20 बनाम इंग्लैंड) और मलिंडा वार्णपुरा (18 बनाम भारत) के बाद वनडे क्रिकेट में एक भी रन बनाए बिना अधिक डिलीवरी का सामना करते हुए डक पर आउट होने वाले तीसरे श्रीलंकाई क्रिकेट बन गए हैं।
16 ball duck for Kusal Mendis 🦆pic.twitter.com/T0kIJ8hFoH
— 🅒🅡🅘︎🅒︎🄲🅁🄰🅉🅈𝗠𝗥𝗜𝗚𝗨™ 🇮🇳❤️ (@MSDianMrigu) March 25, 2023
श्रीलंका के बल्लेबाज नहीं झेल सके दबाव
इस बीच, कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फिन एलन (49 गेंदों में 51 रन), डेरिल मिचेल (58 गेंदों पर 47 रन) और रचिन रवींद्र (52 गेंदों पर 49 रन) के अहम योगदान बदौलत बोर्ड पर 274 रनों का स्कोर पोस्ट किया। वहीं दूसरी ओर, चमिका करुणारत्ने (4/43) ने श्रीलंका के लिए गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि लहिरू कुमारा और कसुन राजिथा ने दो-दो विकेट लिए, वहीं दिलशान मदुशंका और दसुन शनाका ने एक-एक विकेट चटकाया।
जिसके बाद 275 रन चेज करते हुए श्रीलंका क्रिकेट टीम बुरी तरह विफल रही, क्योंकि नुवानिडु फर्नांडो (4) और पाथुम निसंका (9) ने बहुत आसानी से अपने विकेट गंवा दिए। और फिर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कुसल मेंडिस दबाव को झेल नहीं पाए और अंततः 16 गेंदे झेलने के बाद डक पर आउट हो गए। हेनरी शिपले के पांच-विकेट हॉल के चलते श्रीलंका टीम 76 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई और कीवी टीम ने यह मुकाबला 198 रनों से जीत लिया।