NZ vs SL: कीवियों की टॉप-क्लास गेंदबाजी के आगे श्रीलंका की सिट्टी-पिट्टी हुई गुल, आधी टीम लौटी पवेलियन - क्रिकट्रैकर हिंदी

NZ vs SL: कीवियों की टॉप-क्लास गेंदबाजी के आगे श्रीलंका की सिट्टी-पिट्टी हुई गुल, आधी टीम लौटी पवेलियन

वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने मात्र 70 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए हैं।

NZ vs SL (Photo Source: X/Twitter)
NZ vs SL (Photo Source: X/Twitter)

NZ vs SL: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 41वां मुकाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच बैंगलोर में खेला जा रहा है। श्रीलंकाई टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, वहीं सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए न्यूजीलैंड के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जो बिल्कुल सही साबित होते हुए नजर आ रहा है। श्रीलंका की आधी टीम मात्र 70 रन पर पवेलियन लौट चुकी है।

NZ vs SL: ट्रेंट बोल्ट ने श्रीलंकाई टीम पर कसा शिकंजा

NZ vs SL: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पहला झटका दूसरे ओवर में लगा था, जब पथुम निसांका टिम साउदी के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। पथुम निसांका 8 गेंदों में मात्र 2 रन बना पाए। जिसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने पांचवें ओवर में कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा का विकेट चटकाकर श्रीलंका को दो बड़े झटके दिए।

कुसल मेंडिस (6 रन) और सदीरा समरविक्रमा मात्र 1 रन पर पवेलियन लौट गए। ट्रेंट बोल्ट ने फिर श्रीलंका की पारी के 9वें ओवर में चरिथ असलांका को अपना शिकार बनाया। चरिथ असलांका LBW आउट हो गए, असलांका 8 गेंदों में 8 रन की पारी खेल पाए।

लॉकी फर्गुय्सन ने कुसल परेरा का किया शिकार

एक छोर से विकटे गिर रहे थे, लेकिन कुसल परेरा श्रीलंका की पारी को संभाले हुए नजर आ रहे थे। लेकिन लॉकी फर्गुय्सन ने 10वें ओवर में कुसल परेरा को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कुसल परेरा फर्गुय्सन की गेंद पर कवर पर तैनात फील्डर मिचेल सैंटनर को कैच दे बैठे। कुसल परेरा ने 28 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली।

close whatsapp