NZ vs SL: श्रीलंकाई क्रिकेटर करुणारत्ने के साथ हुई अजीबोगरीब घटना, वीडियो देखकर घूम जाएगा सिर
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 198 रनों से जीत दर्ज की।
अद्यतन - मार्च 25, 2023 3:36 अपराह्न

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहला वनडे मैच दोनों टीमों के बीच 25 मार्च को खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ 198 रनों की बड़ी जीत हासिल की। दोनों टीमों के बीच का ये मैच काफी रोमांच से भरा हुआ था।
श्रीलंका की पारी के दौरान ऐसी घटना घटी जो काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल श्रीलंका की पारी के दौरान बल्लेबाजी कर रहे चमिका करूणारत्ने रन लेने के लिए भागे। लेकिन वह ठीक समय पर क्रिज पर नहीं पहुंच पाए, और फील्डर ने बेल्स गिरा दिए। लेकिन बैटरी फेल होने के चलते बेल्स की लाइट नहीं जली और चमिका करूणारत्ने नॉटआउट रहे।
बीच मैदान में करुणारत्ने के साथ हुई अजीबोगरीब घटना
दरअसल श्रीलंका का पारी का 18वां ओवर कीवी गेंदबाज ब्लेयर टिकनर डाल रहे थे। ओवर के दौरान बल्लेबाजी कर रहे चमिका करूणारत्ने ने ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल लेने के लिए क्रिज से आगे बढ़े। लेकिन स्टंप्स के पास तैनात ब्लेयर टिकनर ने बेल्स उड़ा दी। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को लगा कि चमिका करूणारत्ने रन आउट हो चुके हैं।
लेकिन बल्लेबाज चमिका करूणारत्ने इतने भाग्यशाली के थे कि बेल्स की लाइट बैटरी खराब होने के चलते नहीं जली। जिसके बाद अंपायर ने फैसला सुनाते हुए चमिका करूणारत्ने को नॉटआउट करार दिया। मैदान पर मौजूद सारे खिलाड़ी इस फैसले से आश्चर्यचकित नजर आए।
यहां देखें पूरे मामले की वायरल तस्वीर-
Quiet unfortunate and hilarious incident ,, Bail dead battery save Chamika Karunaratne , he was clearly short of the crease but given Not Out, #NZvsSL #NZvSL #SLvsNZ pic.twitter.com/Cbgcx0RODW
— Shakeel Khan Khattak (@ShakeelktkKhan) March 25, 2023
श्रीलंका को मिली करारी हार
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 274 रन पर ऑलआउट हो गई। चमिका करूणारत्ने ने 9 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम का कीवी गेंदबाजों के आगे बुरा हाल हो गया। श्रीलंका 19.5 ओवरों में 76 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने धमाकेदार जीत से सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है।