NZ vs WI 2025: केमार रोच की टेस्ट टीम में धमाकेदार वापसी, शमार और अल्जारी जोसेफ चोटिल होकर बाहर
दिसंबर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी
अद्यतन - Nov 21, 2025 12:25 pm

न्यूजीलैंड के खिलाफ दिसंबर में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान हो चुका है, जिसमें सबसे बड़ा नाम है अनुभवी तेज गेंदबाज केमर रोच की वापसी। रोच ने आखिरी टेस्ट जनवरी 2025 में खेला था और अब एक बार फिर उनसे टीम के तेज आक्रमण को मजबूती देने की उम्मीद की जा रही है।
इस सीरीज से पहले दो प्रमुख गेंदबाज शमार जोसेफ और अल्ज़ारी जोसेफ चोटों की वजह से बाहर हो गए हैं, जिससे टीम को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रोच का अनुभव, जो 85 टेस्ट मैचों पर आधारित है, वेस्टइंडीज के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
टीम में 29 वर्षीय तेज गेंदबाज ओजय शील्ड्स को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। यह उनके करियर का बड़ा मौका है, खासकर ऐसे समय में जब टीम का गेंदबाजी विभाग चोटों से जूझ रहा है। वहीं केवेम हॉज भी वापसी कर रहे हैं, जिन्होंने अपना पिछला टेस्ट रोच के साथ ही मैच में खेला था। इसके अलावा हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले कारी पियरे को इस बार चयनकर्ताओं ने मौका नहीं दिया।
वेस्टइंडीज क्रिकेट के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइल्स बेसकॉम्ब ने बताया कि एंटीगा में आयोजित हाई परफॉर्मेंस कैंप खास तौर पर न्यूजीलैंड जैसी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था। उनके अनुसार, न्यूजीलैंड की पिचें परंपरागत रूप से तेज गेंदबाजों के अनुकूल होती हैं, इसलिए खिलाड़ियों को पहले ही उन हालातों से परिचित कराना जरूरी था।
यह पूरी टेस्ट सीरीज 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। इस समय वेस्टइंडीज की स्थिति बेहद खराब है। टीम ने अब तक खेले गए सभी मुकाबले गंवाए हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन और भारत के खिलाफ दो मैच शामिल हैं। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड इस सीरीज से अपना WTC अभियान शुरू करेगा।
न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की पूरी टेस्ट टीम
रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वॉरिकन (उप-कप्तान), ऐलिक एथनाजे , जॉन कैंपबेल, टेगनेराइन चेंडरपॉल, जस्टिन ग्रेव्स, केवेम हॉज, शाई होप, टेविन इमलाक, ब्रैंडन किंग, योहान लेन, एंडरसन फिलिप, केमर रोच, जेडन सील्स, ओजय शील्ड्स।