NZ-W vs ENG-W: चोटिल होने की वजह से सोफी डिवाइन पांचवें टी20 से हुई बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

NZ-W vs ENG-W: चोटिल होने की वजह से सोफी डिवाइन पांचवें टी20 से हुई बाहर

सोफी डिवाइन को यह चोट चौथे टी20 में गेंदबाजी के दौरान लगी थी।

Sophie Devine
Sophie Devine. (Photo by Will Russell-ICC/ICC via Getty Images)

इस समय न्यूजीलैंड और इंग्लैंड महिला टीम के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच अभी तक चार टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब इन दोनों टीमों के बीच पांचवा और अंतिम टी20 मुकाबला 29 मार्च को वेलिंगटन में खेला जाएगा। हालांकि पांचवें टी20 से पहले न्यूजीलैंड महिला टीम को तगड़ा झटका लगा है।

न्यूजीलैंड महिला टीम की कप्तान सोफी डिवाइन चोटिल होने की वजह से पांचवें टी20 से बाहर हो चुकी है। बता दें, सोफी डिवाइन को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ियों में गिना जाता है और उनका प्रदर्शन लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। भले ही इंग्लैंड महिला टीम ने टी20 सीरीज को अपने नाम कर लिया हो लेकिन न्यूजीलैंड टीम को सोफी डिवाइन की कमी अंतिम टी20 में जरूर खलेगी। सोफी डिवाइन को यह चोट चौथे टी20 में गेंदबाजी के दौरान लगी थी।

बता दें, 5 मैच की टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबलों को इंग्लैंड महिला टीम ने अपने नाम किया था। हालांकि तीसरे टी20 मैच में सोफी डिवाइन ने मेजबान की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पहले बल्लेबाजी से 37 गेंदों में 60 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और फिर गेंदबाजी में 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए। यही नहीं तीसरे टी20 में सोफी डिवाइन को प्लेयर ऑफ़ द मैच अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

तीसरा टी20 हारने के बाद इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी करते हुए चौथे मैच को अपने नाम किया। ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि, ‘सोफी डिवाइन को ग्रेड A की चोट लगी है और उन्हें ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा।’

काफी बुरा लग रहा है कि सोफी डिवाइन चोटिल हो गई है- Ben Sawyer

न्यूजीलैंड महिला टीम के मुख्य कोच Ben Sawyer ने कहा कि, ‘हम लोग सोफी डिवाइन की चोट से काफी निराश है लेकिन हमारा यही फोकस होगा कि आने वाले मुकाबलों के लिए वो पूरी तरह से फिट रहे। हम यही चाहते हैं कि इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले अनुभवी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हो जाए। हम उन पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं।’

बता दें, सोफी डिवाइन की जगह Georgia Plimmer को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले अंतिम टी20 में न्यूजीलैंड महिला टीम में शामिल किया गया है। 5 मैच की टी20 सीरीज के बाद इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज होगी जिसकी शुरुआत 1 अप्रैल से हो रही है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए