Cricket World News: आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

अक्टूबर 13 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

India vs Bangladesh, 3rd T20I (Image Credit- Twitter X)
India vs Bangladesh, 3rd T20I (Image Credit- Twitter X)

1) IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश का टी20 सीरीज में किया क्लीन स्वीप, तीसरे मैच में 133 रनों से हराया

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज 12 अक्टूबर, शनिवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारत ने 133 रनों से जीत हासिल कर, बांग्लादेश का टी20 सीरीज में 3-0 से सफाया कर दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने संजू सैमसन (111) और सूर्यकुमार यादव (75) की शानदार पारी के दम, 298 रनों का टारगेट बांग्लादेश के सामने जीत के लिए रखा। तो वहीं जब बांग्लादेश इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह सिर्फ 164 रन ही बना पाई।

2) IND vs BAN: हैदराबाद में संजू सैमसन के शिकंजे में फंसे रिशाद हुसैन, भारतीय बल्लेबाज ने एक ही ओवर में जड़े लगातार पांच छक्के

इस समय टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में संजू सैमसन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 111 रनों की आक्रामक पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान संजू सैमसन ने बांग्लादेश के युवा स्पिनर रिशाद हुसैन के एक ही ओवर में लगातार पांच छक्के जड़े।

3) IND vs BAN, 3rd T20I: 20 ओवर में 297, 22 छक्के, हाईएस्ट पावरप्ले स्कोर, भारत ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी…

Team India Records in 3rd T20I Against Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। टीम ने 6 विकेट खोकर 297 रन बनाए, जो टी20 इंटरनेशनल के इतिहास का दूसरा हाईएस्ट टोटल है। बता दें, यह इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का अब तक हाईएस्ट टोटल भी है।

4) Ranji Trophy 2024-25: जाने राउंड 1 के दूसरे दिन के सभी टीमों के स्कोर के बारे में यहां

Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी सीजन की शुरुआत 11 अक्टूबर से हो गई है, तो वहीं आज दूसरे दिन का खेल समाप्त हुआ। बता दें कि एलीट और प्लेट लीग को मिलाकर कुल 19 मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसमें 38 घरेलू टीमों भाग ले रही हैं। दूसरे दिन के खेल के बाद कुछ टीमों ने विरोधी टीम पर पकड़ बनाई, तो कुछ टीमों के हाथ से मुकाबला निकलता हुआ भी नजर आया। दूसरे दिन के खेल के बाद काफी चीजें देखने को मिली।

5) ‘सेल्यूट सर’: ऋषभ पंत ने मोहम्मद सिराज को DSP बनने पर दी ढेर सारी शुभकामनाएं

भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को तेलंगाना का DSP बनने पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। बता दें कि, मोहम्मद सिराज को 11 अक्टूबर को तेलंगाना का DSP नियुक्त किया गया है। यही नहीं उन्होंने DSP के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। सिराज को तेलंगाना सरकार ने ग्रेड-1 की नौकरी दी है। यह प्रदेश में ग्रुप-A ऑफिसर की नौकरी है।

6) LLC 2024: क्वालिफायर 1 में पठान ब्रदर्स ने की कमाल की बल्लेबाजी, लेकिन टीम को मिली हार

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LCC) के जारी तीसरे सीजन का पहला क्वालिफायर मैच आज 12 अक्टूबर, शनिवार को कोणार्क सूर्यास ओडिशा और साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच खेला जा रहा है। तो वहीं इस महत्वपूर्ण क्वालिफायर मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान और यूसुफ पठान का बल्ला, अपनी टीम कोणार्क सूर्यास ओडिशा के लिए शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करता हुआ नजर आया है। पठान ब्रदर्स की इस शानदार पारी के दम पर टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए हैं। मुकाबले में इरफान ने 47 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 62 रनों की कप्तानी पारी खेली, तो यूसुफ ने 21 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 41 रन बनाए।

7) J&K के शुभम खजुरिया ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास

रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस शानदार टूर्नामेंट में जम्मू और कश्मीर की ओर से बेहतरीन बल्लेबाज शुभम खजुरिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है। वो जम्मू और कश्मीर की ओर से 22 साल में पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में दोहरा शतक जड़ा। शुभम खजुरिया ने यह उपलब्धि रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के राउंड 1 में श्रीनगर में महाराष्ट्र के खिलाफ हासिल की।

8) नेट्स में Ashwin का सामना कर रहे हैं Sarfaraz Khan, स्पिन के खिलाफ बना रहे हैं खास प्लान

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, जहां एक बार फिर से Sarfaraz Khan को इस अहम सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। जिसके बाद इस खिलाड़ी ने अपने अभ्यास पर फोकस करना शुरू कर दिया है, जिससे जुड़ी वीडियो उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है।

9) Rishabh Pant ने देसी अंदाज में खेला क्रिकेट, आखिर में लोगों को धमकी देकर चले गए

Rishabh Pant अपने मस्त मौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं, मैदान के अंदर और मैदान के बाहर उनकी अतरंगी हरकतों ने अभी तक कई बार लोगों का ध्यान खींचा है। इस बीच पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने पुराने दिनों को याद करते हुए खास अंदाज में  क्रिकेट खेल रहे हैं।

10) जब बीच सड़क पर Rohit Sharma का पड़ा Traffic पुलिस से पाला और फिर जो हुआ….

हाल ही में कई सारे वीडियो सामने आए थे, जिसमें फैन्स ने Rohit Sharma को तस्वीरों के लिए घेर लिया था। इस दौरान हिटमैन लोगों की भीड़ में फंस गए थे और बड़ी मुश्किल से अपनी कार के पास पहुंच पाए थे। इस बीच रोहित की एक और नई तस्वीर सामने आई है, जो अपने आप में काफी खास है।

close whatsapp