ICC ODI World Cup 2023: वायु प्रदूषण के कारण बांग्लादेश का अभ्यास सत्र दिल्ली में हुआ रद्द - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC ODI World Cup 2023: वायु प्रदूषण के कारण बांग्लादेश का अभ्यास सत्र दिल्ली में हुआ रद्द

बांग्लादेश टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है।

Bangladesh Cricket Team (Image Credit- Twitter)
Bangladesh Cricket Team (Image Credit- Twitter)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक कई जबरदस्त मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस टूर्नामेंट में अभी तक कई टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कई लोगों का दिल जीता है।

हालांकि कुछ टीमें ऐसी भी है जो इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही है। बांग्लादेश का प्रदर्शन इस पूरे टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक रहा है। अब उन्हें अपना अगला मुकाबला 6 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है। हालांकि, बांग्लादेश टीम आज यानी 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अभ्यास सत्र नहीं कर पाई।

दरअसल दिल्ली का वायु प्रदूषण इस समय काफी खराब है और वहां लोगों को काफी परेशानी हो रही है। यही वजह है कि दिल्ली टीम आज यानी 3 नवंबर को अभ्यास में भाग नहीं ले पाई। तीन अभ्यास सत्रों में यह उनका पहला शेड्यूल था जिसको टीम ने मिस कर दिया।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है बांग्लादेश टीम

बता दें, बांग्लादेश टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है। उन्होंने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में कुल 7 मैच खेले हैं जिसमें से एक में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस समय टीम अंक तालिका में 9वें पायदान पर है। वहीं श्रीलंका का भी प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी खराब रहा है। उनका भी सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल लग रहा है।

श्रीलंका ने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में कुल 7 मैच खेले हैं जिसमें से दो में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि बाकी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। यह दोनों ही टीमें आगामी मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेगी। फिलहाल तमाम लोग यही दुआ कर रहे होंगे कि दिल्ली का वायु प्रदूषण 6 नवंबर से पहले पूरी तरह से ठीक हो जाए वरना इस मैच को भी रद्द करना पड़ सकता है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए