ODI World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच में स्पिनर्स को अहम भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है - क्रिकट्रैकर हिंदी

ODI World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच में स्पिनर्स को अहम भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है

भारत की बात की जाए तो उन्हें अपने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में करनी है।

India vs Australia. (Image Source: Twitter)
India vs Australia. (Image Source: Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत भारत में हो चुकी है। इस शानदार टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड को करारी शिकस्त दी। मेजबान भारत की बात की जाए तो उन्हें अपने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में करनी है।

तमाम लोग इस शानदार मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एमए चिदंबरम स्टेडियम की बात की जाए तो यहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच में भी स्पिनर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।

भारत की बात की जाए तो उनके पास स्पिनर्स के रूप में कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा हैं और यह तीनों इस पिच पर काफी घातक साबित हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया भी लोकल नेट गेंदबाज और उनकी टीम के खिलाड़ियों के साथ स्पिन का जमकर अभ्यास कर रहे हैं। 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया टीम के स्पिनर्स ने गेंदबाजी का काफी अभ्यास किया और साथ ही तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस ने भी लोकल तेज गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी की।

ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड एमए चिदंबरम स्टेडियम में वनडे में है काफी अच्छा

ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो उनका रिकॉर्ड एमए चिदंबरम स्टेडियम में काफी अच्छा है। उन्होंने इस वेन्यू में कुल 6 मैच खेले हैं जिसमें से 5 में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं भारतीय टीम ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में कुल 14 मैच खेले हैं जिसमें से 7 में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। एक मुकाबला नो-रिजल्ट में समाप्त हुआ था।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले इन दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज हुई थी जिसमें भारत ने 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया था। इस समय भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी काफी अच्छे फॉर्म में है। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली से तमाम फैंस बड़ी पारी की उम्मीद करेंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए