ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप के आयोजन से भारतीय अर्थव्यवस्था को होने जा रहा है इतने करोड़ का फायदा - क्रिकट्रैकर हिंदी

ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप के आयोजन से भारतीय अर्थव्यवस्था को होने जा रहा है इतने करोड़ का फायदा

यह पहली बार है जब भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी अकेला कर रहा है। 

ODI World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)
ODI World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)

भारतीयों के लिए क्रिकेट किसी त्यौहार के कम नहीं हैं। तो वहीं क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वर्ल्ड कप इस बार भारत की मेजबानी में शुरू हो चुका है। गौरतलब है कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मैच आज 5 अक्टूबर को गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

तो वहीं क्रिकेट वर्ल्ड कप में इस बार भारत में दुनिया के कुछ बेहतरीन क्रिकेटर्स खेलते हुए नजर आएंगे, तो साथ ही इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को भी काफी फायदा पहुंचने वाला है। गौरतलब है कि खेल के इतने बड़े आयोजन से भारत में काफी बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस पहुंचने की संभावना है।

भारतीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा बूस्ट

बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बैंक ऑफ बड़ौदा के एक अर्थशास्त्री ने अनुमान लगाया है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप के भारत में आयोजन से भारतीय अर्थव्यवस्था को करीब 2.4 बिलियन का बूस्ट मिलने जा रहा है। अगर इसे भारतीय रुपयों में मापें तो यह करीब 20 हजार करोड़ से अधिक है।

आपको याद हो कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की व्यूअरशिप 552 मिलियन से अधिक थी, जिसमें टीवी और डिजीटल प्लेटफाॅर्म शामिल थे। तो वहीं इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि मीडिया राइट्स से 10,500 करोड़ और स्पाॅन्सरशिप से करीब 12,000 करोड़ रुपए कमाए जाने की उम्मीद है।

दूसरी ओर, इस बार वर्ल्ड कप आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होने जा रहा है, जिस समय भारत में त्यौहार सीजन होता है व हर कोई अधिक खरीददारी करता हुआ नजर आता है। तो वहीं इसको लेकर अर्थशास्त्री जाह्नवी प्रभाकर और अदिती गुप्ता का मानना है कि भारत में महंगाई दर 0.15 से 0.25 के बीच बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें- ‘हम आर्थिक रूप से उतने मजबूत नहीं थे’- क्रिकेट के शुरूआती दिनों को लेकर बोले Rohit Sharma

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए