ENG vs NED

ENG vs NED: नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, दोनों टीमों में हुए बड़े बदलाव

वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुकी है इंग्लैंड और नीदरलैंड्स की टीम।

ENG v NED (Photo Source: Disney + Hotstar)
ENG v NED (Photo Source: Disney + Hotstar)

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच अपने चरम पर है। टूर्नामेंट का 40वां मुकाबला आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों टीमें इस मैच में बदलाव के साथ उतरी है।

ENG vs NED: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल रशीद

नीदरलैंड्स: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), बास डी लीड, तेजा निदामानुरु, लोगान वान बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

ENG vs NED: पिछले मैचों में दोनों टीमों का प्रदर्शन

इंग्लैंड ने अपना पिछला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जहां उन्हें 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 286 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 71 रनों की पारी खेली थी। वहीं इंग्लैंड लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.1 ओवरों में 253 रनों पर ऑलआउट हो गई। एडम जम्पा ने 10 ओवर में 21 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किया था।

नीदरलैंड्स की बात करें तो उनको पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। नीदरलैंड्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.3 ओवरों में 179 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। अफगानिस्तान ने 31.3 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था। आपको बता दें कि, दोनों ही टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

(ENG vs NED) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस मैदान पर जमकर चौकों-छक्कों की बरसात होती है। इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को अधिक फायदा मिलता है जिसके चलते स्पिनर गेम का रूख बदलते हुए नजर आ सकते हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 307 रन रहा है।

(ENG vs NED) इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड्स (Head to Head) हेड टू हेड रिकॉर्ड:

मैच- 6

इंग्लैंड– 6

नीदरलैंड्स– 0

close whatsapp