ENG vs SA pitch report: वानखेड़े स्टेडियम में होगी इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका की भिड़ंत, कैसा रहेगा मैच के दौरान मौसम? - क्रिकट्रैकर हिंदी

ENG vs SA pitch report: वानखेड़े स्टेडियम में होगी इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका की भिड़ंत, कैसा रहेगा मैच के दौरान मौसम?

विश्व कप में सर्वाधिक स्कोर (पांच विकेट पर 428 रन) का रिकॉर्ड बनाने के बाद साउथ अफ्रीका को धर्मशाला में वर्षाबाधित मैच में नीदरलैंड ने हराकर उलटफेर कर दिया।

Wankhede stadium, Mumbai. (Photo by Graham Crouch/Getty Images)
Wankhede stadium, Mumbai. (Photo by Graham Crouch/Getty Images)

वर्ल्ड कप में 2023 में 21 अक्टूबर को दो-दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला खेला जाएगा नीदरलैंड्स और श्रीलंका के बीच। वहीं दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी।इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका दोनों को वर्ल्ड कप 2023 में उलटफेर का शिकार होना पड़ा। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को तो नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराया।

अब दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप में शनिवार को दिन के दूसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगी। 50 ओवरों के विश्व कप के इतिहास में इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड भले ही 4-3 का है लेकिन इस बार दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन बेहतर रहा है। तो ऐसे में इस मैच में फिलहाल इंग्लैंड का पलड़ा भारी लग रहा है। इस मैच से पहले एक नजर डालते हैं मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर और समझते हैं वहां मौसम कैसा रहेगा?

वानखेड़े की पिच और मुंबई के मौसम का मिजाज

वानखेड़े स्टेडियम की पिच हाल के दिनों में बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन रही है। रोशनी के नीचे बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो जाता है क्योंकि इस मैदान पर पिछले पांच मैचों में से चार में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। स्टेडियम में फैंस को भरपूर आनंद मिलेगा क्योंकि दोनों टीमों के पास अपनी टीम में एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं।

हाल के चेजिंग रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी कर सकता है। इस दौरान बादल छाए रहने की उम्मीद है और बारिश की 10 प्रतिशत संभावना है। हालांकि, खेल शुरू होने के बाद आसमान खुल जाएगा और मैच के दौरान धुप बनी रहेगी। शाम को ह्यूमिडिटी का स्तर भी बढ़ सकता है जबकि दोपहर में उच्चतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

(ENG vs SA) मैच जानकारी (Match Details):

मैच- इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, वर्ल्ड कप 2023 20वां मैच

दिन और समय- 21 अक्टूबर, दोपहर 2 बजे

जगह- वानखेडे़ स्टेडियम, मुंबई

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

(ENG vs SA) इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:

इंग्लैंड (England):

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान व विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीस टॉपली

साउथ अफ्रीका (South Africa):

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वैन डर डुसेन, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसेन, गेराल्ड कोट्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी

close whatsapp