भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
ODI World Cup 2023: फाइनल से पहले अहमदाबाद में IAF सूर्यकिरण कर सकती है एयरोबेटिक्स प्रदर्शन, पढ़ें पूरी खबर
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
अद्यतन - नवम्बर 16, 2023 6:21 अपराह्न
जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने टूर्नामेंट के फाइनल में पहले ही जगह बना ली है, तो वहीं सेमीफाइनल 2 (साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया) की विजेता टीम से वह खिताबी जंग के लिए दो-दो हाथ करती हुई नजर आएगी।
हालांकि, फाइनल मुकाबले के पहले कुछ मीडिया खबरों में दावा किया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण फाइनल मैच वाले दिन एयरोबेटिक्स का प्रदर्शन कर सकती है। बता दें कि अभी तक इस हवाई करतब के लिए आईसीसी और बीसीसीआई ने कोई भी जानकारी नहीं दी है।
लेकिन जब अहमदाबाद में एक क्रिकेट फैन ने एक्स पर वायुसेना के जहाजों से जुड़ी एक वीडियो शेयर की है। तो वहीं इस वीडियो के शेयर करने के बाद इस बात की चर्चा और तेज हो गई है कि वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के दिन भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टुकड़ी हवाई करतब करती हुई दिख सकती है।
देखें सोशल मीडिया पर यह वायरल वीडियो
More exclusive footages from Narendra Modi Stadium, Ahmedabad.
Something is cooking for #CWC23 Finals 🤩✨#SAvsAUS #CricketTwitter #ViratKohli pic.twitter.com/evP4LFXMy0
— Ishan Joshi (@ishanjoshii) November 16, 2023
भारत की ऑस्ट्रेलिया से हो सकती है खिताबी जंग
गौरतलब है कि जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर, चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। तो वहीं इस बात की संभावना अधिक है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप की खिताबी जंग हो सकती है। क्योंकि आज 16 नवंबर को कोलकाता में जारी दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका पर बढ़त बना रखी है।
बता दें कि मैच में साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एकदम गलत साबित हुआ। बता दें कि टीम ने 49.4 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया के सामने 212 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए हैं।
ये भी पढ़ें- जाने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में कौन बना टीम इंडिया की ओर से Fielder of the Match?
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो