ODI Cricket World Cup 2023: IND vs SA आज का क्रिकेट Match Prediction - कौन जीतेगा India vs South Africa के बीच का मैच?

ODI World Cup 2023: Match-37, IND vs SA Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच 

वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

India vs South Africa. (Image Source: X)
India vs South Africa. (Image Source: X)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मुकाबला 5 नवंबर को भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका(IND) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस समय टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम दोनों ही टीमें बेहद शानदार फार्म में है।

एक तरफ जहां रोहित शर्मा की अगवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपने सातों मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, वहीं दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अब तक अपने सात मैचों में से छह में जीत दर्ज कर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाला यह वर्ल्ड कप मुकाबला बेहद रोमांचक और धमाकेदार होने वाला है।

यहां पढ़िए: वर्ल्ड कप 2023 से जुड़ी सभी खबरें

आपको बता दें, टीम इंडिया इस मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 302 रनों की जीत के साथ उतर रही है, वहीं दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अपने पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 190 रनों की जीत दर्ज की थी और अब दोनों ही टीम में कोलकाता में अपने विजय रथ को आगे बढ़ना चाहेगी।

IND vs SA मैच डिटेल्स:

मैच भारत बनामदक्षिण अफ्रीका, वनडे वर्ल्ड कप 2023, मैच 37
स्थान ईडन गार्डन्स, कोलकाता
तारीख और समय रविवार, नवंबर 5, दोपहर 2:00 बजे (IST) 
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट

ईडन गार्डन्स पिच रिपोर्ट:

ईडन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाजों के लिए काफी मदद होती है। मैच के शुरुआत में उछाल मिल सकता है, लेकिन फिर पिच धीमी हो जाती है, जिससे स्पिनरों को काफी मदद मिलती हैं। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहले बल्लेबाजी करना और बड़ा लक्ष्य निर्धारित करना सही निर्णय साबित हो सकता है।

IND vs SA हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

कुल खेले गए मैच 90
दक्षिण अफ्रीका ने जीते 50
भारत ने जीते 37
नो रिजल्ट 3
पहला मैच 10 नवंबर 1991
आखिरी मैच 11 अक्टूबर 2022

IND vs SA संभावित प्लेइंग XI

भारत (IND):

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

दक्षिण अफ्रीका (SA):

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

IND vs SA संभावित बेस्ट परफॉर्मर:

संभावित बेस्ट बल्लेबाज:

विराट कोहली (IND)

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 37वें मैच में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हो सकते हैं। कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं, और टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार भी हैं। विराट कोहली ने पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 88 रनों की पारी खेली थी, और अब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी कहर बरपाने बेताब होंगे।

संभावित बेस्ट गेंदबाज:

मार्को जानसेन (SA)

दक्षिण अफ्रीका के मार्को जानसेन जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 37वें मैच में भारत के खिलाफ बेस्ट गेंदबाज हो सकते हैं। मार्को जानसेन भी इस समय शानदार फॉर्म में हैं और अपनी टीम के लिए लगातार विकेट ले रहे हैं। उन्होंने अपने पिछले 10 मैचों में 22 विकेट लिए हैं।

आज का मैच प्रेडिक्शन: भारत मैच जीतेगा

अगर भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करता है और पावर प्ले में 70 से 80 रन बनाते हुए बोर्ड पर 320 से 330 के बीच स्कोर करता है, तो भारत की जीत निश्चित है। वहीं अगर दक्षिण अफ्रीका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करता है, और पावर प्ले में 60 से 70 रन बनाते हुए बोर्ड पर 280 से 290 रन लगाता है, तो भी जीत भारत की ही होगी।

यहां देखें: IND vs SA Dream11 Prediction,

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए