World Cup 2023: माइकल वॉन ने चुने अपने 4 सेमीफाइनलिस्ट, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड को किया बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: माइकल वॉन ने चुने अपने 4 सेमीफाइनलिस्ट, ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड को किया बाहर

इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैडं के खिलाफ अहमदाबाद में 5 अक्टूबर को अपने अभियान का आगाज करेगी।

Michael Vaughan (Photo Source: Twitter)
Michael Vaughan (Photo Source: Twitter)

पूरा क्रिकेट जगत इस वक्त बहुप्रतीक्षित वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने का इंतजार कर रहा है। मेगा टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट इन दिनों वर्ल्ड कप को लेकर भविष्यवाणी करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में पूर्व इंग्लिश क्रिकेट दिग्गज माइकल वॉन ने टूर्नामेंट के चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम का खुलासा किया है। वॉन ने जो इसको लेकर बयान दिया है उससे सभी क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट काफी हद तक सहमत हैं और भारतीय क्रिकेट टीम पर उनकी हालिया टिप्पणियों ने मेजबानों के लिए उम्मीदें बढ़ा दी हैं।

वॉन ने हाल ही में ये बयान दिया था कि “जो भी टीम भारत को हराएगी वह विश्व कप जीतेगी।” अब उन्होंने फिर से भारतीय टीम की ताकत को लेकर बयान दिया है। उन्होंने टूर्नामेंट की परिस्थितियों के अनुकूल टीम के सही कॉम्बिनेशन की सराहना की और उनकी मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप पर प्रकाश डाला। जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे प्रमुख खिलाड़ियों की टीम में वापसी के साथ, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का मानना ​​है कि भारतीय टीम कभी इतनी मजबूत नहीं दिखी।

ट्विटर (एक्स) पर अपने ट्वीट में, 48 वर्षीय वॉन ने अपने चार चुने हुए सेमीफाइनलिस्टों का नाम बताया: भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान। माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं इस हफ्ते शुरू होने वाले World Cup का इंतजार नहीं कर सकता। मेरी चार सेमीफानलिस्ट टीमें इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, भारत और पाकिस्तान हैं.”

यहां देखिए माइकल वॉन का ट्वीट

सबसे पहले वॉन भारत को अपने शीर्ष दावेदारों में से एक मानते हैं, चूंकि भारत इस वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है इसलिए कुछ हद तक ये फैसला सही भी है। भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने भारत को फेवरेट्स बताया है। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल का दावेदार बताया।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। टूर्नामेंट के पहले मैच में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और 2019 वर्ल्ड कप की रनर अप न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच ये मुकबका अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: धोनी का नया ‘फिल्मी’ लुक आपने देखा क्या?

close whatsapp