मिचेल मार्श

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और झटका, टूर्नामेंट के बीच में मिचेल मार्श ने छोड़ा टीम का साथ

वर्ल्ड कप 2023 में मिचेल मार्श का प्रदर्शन रहा था शानदार।

Mitchell Marsh (Pic Source-Twitter)
Mitchell Marsh (Pic Source-Twitter)

वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआती दो मुकाबले हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार वापसी की। उन्होंने अपने पिछले सभी 4 मुकाबले जीते हैं और सेमीफाइनल के लिए एक मजबूत दावेदारी पेश की है। लेकिन बीच टूर्नामेंट में अब ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़े झटके लगे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम को अब अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है।

इस मैच से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चोटिल हुए। वहीं अब खबर ये आ रही है कि मिचेल मार्श ने भी बीच टूर्नामेंट में अपनी टीम का साथ छोड़ दिया है और व्यक्तिगत कारणों की वजह से वो वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। इस बात की कोई निश्चितता नहीं है कि 32 वर्षीय मार्श कब अपनी टीम के साथ फिर से जुड़ेंगे।

वर्ल्ड कप 2023 में मिचेल मार्श ने किया है शानदार प्रदर्शन

इस बीच, इस बात पर भी कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा कि उन्हें टीम में बदलने की जरूरत है या नहीं। मार्श का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि वो इस टूर्नामेंट में अब तक अच्छी लय में दिखे और उन्होंने छह मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक बनाया। अब तक, उन्होंने वनडे विश्व कप में केवल 42 गेंदें फेंकी हैं और दो विकेट लिए हैं।

वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले ग्लेन मैक्सवेल पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ मैच से बाहर हो चुके हैं। बीते सोमवार को मैक्सवेल गोल्फ खेलने के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह आगामी अहम मुकाबले से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल और मार्श दोनों के इंग्लैंड के खिलाफ ना खेलने की पुष्टि भी कर दी है।

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम को अभी तीन और मैच लीग स्टेज में खेलने बाकी हैं। टीम को अपना अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ 4 नवंबर को अहमदाबाद के मैदान पर खेलना है। टॉप-4 में अपनी जगह को बरकरार रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने बाकी बचे तीनों मैचों में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। इस समय कंगारू टीम प्वाइंट्स टेबल में 6 मैचों में 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है।

यह भी पढ़ें: नवंबर 2- आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

close whatsapp