IND vs AFG: मैच भले ही भारत-अफगानिस्तान के बीच हो रहा हो, लेकिन महफिल तो धोनी ही लूटते हैं बाॅस  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AFG: मैच भले ही भारत-अफगानिस्तान के बीच हो रहा हो, लेकिन महफिल तो धोनी ही लूटते हैं बाॅस 

भारत-अफगानिस्तान के बीच आज दिल्ली में वर्ल्ड कप का 9वां मैच खेला जा रहा है।

MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)
MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)

दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 9वां मैच, आज 11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में एक बार फिर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे हैं।

दिल्ली के इस ऐतिहासिक मैदान पर भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले के बीच, बता दें कि एमएस धोनी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें उनके कुछ कोट्स हैं। बताया जा रहा है कि धोनी के ये फोटोज ड्रेसिंग रूम के अंदर हैं।

देखें धोनी के ये वायरल फोटोज

गौरतलब है कि धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में शुमार रहे हैं, जिनकी कप्तानी में भारत ने आईसीसी की तीनों ट्राॅफियां (टी-20 वर्ल्ड कप 2007, वर्ल्ड कप 2011 व चैंपियन ट्राॅफी 2023) जीती हैं। तो वहीं साल 2020 में क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद धोनी अब आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं।

साथ ही आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को उन्होंने अपनी कप्तानी में रिकाॅर्ड 5 बार चैंपियन भी बनाया है। दूसरी ओर, आईपीएल के इस सीजन की समाप्ति पर 42 साल के धोनी ने कहा था कि वह टूर्नामेंट के आगामी सीजन में भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान ने जीता मैच, लेकिन फिर भी इरफान पठान ने की पाक टीम की आलोचना

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?