भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
IND vs AFG: मैच भले ही भारत-अफगानिस्तान के बीच हो रहा हो, लेकिन महफिल तो धोनी ही लूटते हैं बाॅस
भारत-अफगानिस्तान के बीच आज दिल्ली में वर्ल्ड कप का 9वां मैच खेला जा रहा है।
अद्यतन - Oct 11, 2023 2:54 pm

दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 9वां मैच, आज 11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में एक बार फिर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे हैं।
दिल्ली के इस ऐतिहासिक मैदान पर भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले के बीच, बता दें कि एमएस धोनी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें उनके कुछ कोट्स हैं। बताया जा रहा है कि धोनी के ये फोटोज ड्रेसिंग रूम के अंदर हैं।
देखें धोनी के ये वायरल फोटोज
MD Dhoni's quotes at the Arun Jaitley Stadium dressing room. pic.twitter.com/Znwx3QDBUT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 11, 2023
गौरतलब है कि धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में शुमार रहे हैं, जिनकी कप्तानी में भारत ने आईसीसी की तीनों ट्राॅफियां (टी-20 वर्ल्ड कप 2007, वर्ल्ड कप 2011 व चैंपियन ट्राॅफी 2023) जीती हैं। तो वहीं साल 2020 में क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद धोनी अब आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं।
साथ ही आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को उन्होंने अपनी कप्तानी में रिकाॅर्ड 5 बार चैंपियन भी बनाया है। दूसरी ओर, आईपीएल के इस सीजन की समाप्ति पर 42 साल के धोनी ने कहा था कि वह टूर्नामेंट के आगामी सीजन में भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान ने जीता मैच, लेकिन फिर भी इरफान पठान ने की पाक टीम की आलोचना
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो