ODI World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका की टूर्नामेंट की सबसे मजबूत संभावित प्लेइंग XI - क्रिकट्रैकर हिंदी

ODI World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका की टूर्नामेंट की सबसे मजबूत संभावित प्लेइंग XI

दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए तो उनके लिए अभी तक यह साल काफी अच्छा रहा है और उन्होंने कई टीमों के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है।

South Africa Cricket Team (Image Credit- Twitter)
South Africa Cricket Team (Image Credit- Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी टीमें भी इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए तो उनके लिए अभी तक यह साल काफी अच्छा रहा है और उन्होंने कई टीमों के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। दक्षिण अफ्रीका को इस बार हल्के में लेना बहुत ही गलत होगा।

बता दें, हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मुकाबलों की वनडे सीरीज में 3-2 से करारी शिकस्त दी थी। आज हम आपको बताते है वर्ल्ड कप 2023 की दक्षिण अफ्रीका की सबसे मजबूत संभावित प्लेइंग XI:

1- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)

Quinton de Kock
Quinton de Kock. (Photo By Seb Daly/Sportsfile via Getty Images)

यह क्विंटन डी कॉक का आखिरी वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है और उन्होंने इस बात की घोषणा पहले ही कर दी थी। बता दें, क्विंटन डी कॉक ने अभी तक 145 वनडे मैच में 17 शतक की बदौलत 6176 रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 178 रन रहा है।

वर्ल्ड कप की बात की जाए तो उन्होंने 17 मुकाबलों में 4 अर्धशतक की बदौलत 450 रन बनाए है। आगामी टूर्नामेंट में भी वो अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे।

2- टेम्बा बावुमा (कप्तान)

Temba Bavuma (Image Source: Twitter)
Temba Bavuma (Image Source: Twitter)

टेम्बा बावुमा आगामी वनडे वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। उनका प्रदर्शन वनडे प्रारूप में काफी अच्छा रहा है। सबसे अच्छी बात यह है कि टेम्बा बावुमा की कप्तानी में ही दक्षिण अफ्रीका ने हाल में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया था। अब वर्ल्ड कप में भी वो ऐसे ही प्रदर्शन करने को देखेंगे।

3- रस्सी वेन डर डुसेन

Rassie van der Dussen. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images)
Rassie van der Dussen. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images)

रस्सी वेन डर डुसेन को आक्रामक बल्लेबाजों में गिना जाता है। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

रस्सी वेन डर डुसेन ने 49 वनडे मैच में 4 शतक और 12 अर्धशतक की बदौलत 1874 रन बनाए हैं। स्पिनर्स के खिलाफ रस्सी वेन डर डुसेन काफी घातक साबित हो सकते हैं।

4- एडन मार्करम

Aiden Markram. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)
Aiden Markram. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)

एडन मार्करम को दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। वो टीम के उपकप्तान भी है। अभी तक वनडे क्रिकेट में एडन मार्करम ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है।

55 वनडे मैच में उन्होंने 2 शतक और 7 अर्धशतक की बदौलत 1665 रन बनाए हैं। उन्होंने यह रन 96 के ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

5- हेनरिक क्लासेन

Heinrich Klaasen of South Africa
Heinrich Klaasen of South Africa. (Photo Source: Twitter)

हेनरिक क्लासेन के लिए 2023 साल काफी अच्छा रहा है। दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेलते हुए उन्होंने 10 पारियों में दो शतक की बदौलत 527 रन बनाए हैं। उन्होंने यह रन 151 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

अंतिम ओवर्स में हेनरिक क्लासेन किसी भी टीम के खिलाफ काफी घातक साबित हो सकते हैं। विरोधी टीमों को अगर मुकाबलों में जीत दर्ज करनी है तो उन्हें हेनरिक क्लासेन को जल्द से जल्द आउट करना होगा।

6- डेविड मिलर

david miller (pic source-twitter)
david miller (pic source-twitter)

डेविड मिलर दक्षिण अफ्रीका के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है। यह उनका तीसरा वर्ल्ड कप है। डेविड मिलर ने अभी तक 160 वनडे मैच में 5 शतक और 23 अर्धशतक की बदौलत 4090 रन बनाए हैं।

डेविड मिलर को दुनिया के बेहतरीन फिनिशर में गिना जाता है। वो और हेनरिक क्लासेन दोनों अंतिम ओवर में काफी घातक साबित हो सकते हैं। डेविड मिलर ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से कई मुकाबले में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

7- एंडिले फेहलुकवायो

David Miller and Andile Phehlukwayo. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)
David Miller and Andile Phehlukwayo. (Photo by Ashley Vlotman/Gallo Images/Getty Images)

एंडिले फेहलुकवायो उन खिलाड़ियों में से है जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका की ओर से कई महत्वपूर्ण मैच खेले हैं लेकिन उन्हें उच्च स्तरीय नाम नहीं मिला है। एंडिले फेहलुकवायो ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका की ओर से 76 वनडे मुकाबलों में 781 रन बनाए हैं जबकि उन्होंने 89 विकेट भी हासिल किए हैं।

8- कगिसो राबाडा

Kagiso Rabada of South Africa. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)
Kagiso Rabada of South Africa. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

कगिसो राबाडा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है और उनके पास काफी अनुभव भी है। बता दें, कगिसो राबाडा ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 2015 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और तब से उन्होंने टीम के लिए 92 वनडे मुकाबलों में 144 विकेट हासिल किए हैं।

9- लुंगी एनगिडी

Lungi Ngidi
Lungi Ngidi. (Photo Source: Twitter)

लुंगी एनगिडी ने अभी तक 48 वनडे मैच में 78 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल 58 रन पर 6 विकेट रहा है। लुंगी एनगिडी के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि नई गेंद से वो काफी घातक साबित हो सकते हैं।

10- तबरेज शम्सी

Tabraiz Shamsi (Photo by Randy Brooks / AFP)
Tabraiz Shamsi (Photo by Randy Brooks / AFP)

लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में तबरेज शम्सी दक्षिण अफ्रीका की ओर से विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सबसे आगे हैं। उन्होंने अपनी टीम की ओर से 46 वनडे मैच में 63 विकेट हासिल किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल 49 रन पर पांच विकेट रहा है। वो और केशव महाराज की जोड़ी किसी भी टीम के खिलाफ काफी घातक साबित हो सकती है।

11- केशव महाराज

Keshav Maharaj. (Photo Source: Getty Images)
Keshav Maharaj. (Photo Source: Getty Images)

केशव महाराज भी दक्षिण अफ्रीका के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए थे। केशव महाराज ने अभी तक कुल 31 वनडे मैच में 37 विकेट झटके हैं?।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए