World Cup 2023: न्यूजीलैंड टीम के लिए आई बड़ी खुशखबरी, चोटिल तेज गेंदबाज हुआ फिट - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: न्यूजीलैंड टीम के लिए आई बड़ी खुशखबरी, चोटिल तेज गेंदबाज हुआ फिट

5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला।

New Zealand Cricket Team. (Image Source: Getty Images)
New Zealand Cricket Team. (Image Source: Getty Images)

वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) से पहले न्यूजीलैंड की टीम के लिए एक राहत भरी खबर आई है। उसके सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) जिन्हें अभी हाल ही में चोट लगी थी उन्हें सर्जरी के बाद फिट घोषित कर दिया गया है। साउदी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के चौथे वनडे मैच में  चोटिल हो गए थे। उन्हें एक कैच पकड़ने के दौरान चोट लगी थी और उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था।

गौरतलब है कि, टिम साउदी 15 सितंबर को चोटिल हुए थे। इस चोट के बाद कीवी टीम और उनके फैंस को चिंता थी कि कहीं वह वर्ल्ड कप से बाहर न हो जाएं। वह इस चोट के बाद तुरंत ही न्यूजीलैंड लौट गए और यहां स्कैन कराने के बाद उन्होंने 20 सितंबर को अपनी सर्जरी करवाई।

सोमवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम ने उन्हें फिट घोषित कर दिया और इस सप्ताह के अंत तक वह भारत में अपनी टीम से जुड़ेंगे। न्यूजीलैंड के लिए यह काफी राहत भरी खबर है क्योंकि वर्ल्ड कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में कीवी टीम के लिए उनकी भूमिका अहम होगी। न्यूजीलैंड ने सोमवार को ही बांग्लादेश को वनडे सीरीज में 2-0 से मात दी है। उसने साल 2008 के बाद बांग्लादेश को उनके घर में पहली बार हराया है।

वर्ल्ड कप के लिए काइल जैमीसन भी आएंगे भारत

जहां वर्ल्ड कप से पहले साउदी तेजी से रिकवर हो रहे हैं, वहीं कीवी टीम ने तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को ट्रेनिंग के लिए इस सप्ताह भारत में वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने के लिए बुलाया है। हालांकि, वह वर्ल्ड कप टीम का आधिकारिक रूप से हिस्सा नहीं होंगे और अभ्यास मैचों के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे।

न्यूजीलैंड इस वक्त इस मेगा टूर्नामेंट के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रहा है। कीवी टीम 5 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरुआती मैच से पहले पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कीवी टीम 2015 और 2019 के अपने शानदार प्रदर्शन को इस वर्ल्ड कप में दोहरा पाती है या नहीं। 

न्यूजीलैंड की वनडे विश्व कप टीम:

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग

यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स 2023 में नेपाल ने रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड

close whatsapp