वनडे वर्ल्ड कप 2023: तीन खिलाड़ी जिनको भारतीय टीम में ना देखकर तमाम फैंस हुए हैरान
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप गई है।
अद्यतन - सितम्बर 7, 2023 1:49 अपराह्न

वनडे वर्ल्ड कप 2023, 5 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहा है और इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेजबान भारत ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
इस टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जबकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनको एक बार फिर से अनदेखा कर दिया गया। वनडे वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप गई है जबकि उपकप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को नियुक्त किया गया है।
आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में जिनका चयन वनडे वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम में नहीं हुआ है और इसको देखकर तमाम क्रिकेट फैंस काफी हैरान है।
3- प्रसिद्ध कृष्णा

युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 साल के लंबे अंतराल के बाद आयरलैंड के खिलाफ खेली जा चुकी टी-20 सीरीज में भारतीय टीम में वापसी की। अगस्त 2022 में जिंबॉब्वे दौरे के दौरान उनकी पीठ में चोट लग गई थी और तब से वो क्रिकेट से दूर रहे है।
उन्होंने अपना रिहैब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, बैंगलोर में पूरा किया। वनडे में प्रसिद्ध कृष्ण का रिकॉर्ड भारतीय टीम की ओर से काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 14 मुकाबलों में 25 विकेट हासिल किए हैं। तमाम लोगों को उम्मीद थी कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम में उन्हें जरूर चुना जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद और मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के अच्छे प्रदर्शन की वजह से प्रसिद्ध कृष्णा को आगामी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। कई लोग भारतीय चयनकर्ताओं के इस फैसले से काफी हैरान है।