World Cup 2023: अगर भारत बनाम पाकिस्तान मैच हुआ रद्द तो क्या होगा?
भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला शनिवार, 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
अद्यतन - Oct 14, 2023 11:36 am

भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप मैच शनिवार (14 अक्टूबर) को खेला जाएगा। दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दोनों टीमों का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की। वहीं, पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका को हराया था।
हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। अगर इस मैच में बारिश विलेन बनी तो मैच रद्द भी हो सकता है। बता दें कि, पिछले महीने श्रीलंका में एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारतीय मौसम विभाग ने पहले शनिवार को बारिश की संभावना जताई थी और फैंस को टेंशन में डाल दिया था।
बारिश कर सकती है (IND v PAK) मैच का मजा किरकिरा
टाइम्स नाउ के हवाले से अहमदाबाद में मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि, गुजरात में अगले पांच दिनों के दौरान मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है, वहीं 14 अक्टूबर को अहमदाबाद जिले में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। अगले दिन, अहमदाबाद और अन्य उत्तरी जिलों, जैसे बनासकांठा, साबरकांठा और अरवल्ली में हल्की बारिश हो सकती है।
ऐसे में अगर बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है, तब उस स्थिति में क्या किया जाएगा। आपको बता दें कि अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो भारत और पाकिस्तान दोनों (IND vs PAK) को एक-एक अंक मिलेगा। इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। इस टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों के लिए ही रिजर्व डे हैं।
अगर मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमें सिर्फ सेमीफाइनल में ही भिड़ती नजर आ सकती है. लेकिन दोनों टीमें सेमीफाइनल तक पहुंच सकीं। ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है। ऐसे में फैंस चाहेंगे कि ऐसी स्थिति ना बने और उन्हें 14 अक्टूबर को होने वाला भारत बनाम पाकिस्तान मैच पूरा देखने को मिले।
यह भी पढ़ें: मैच से पहले ही Leak हो गई टीम इंडिया की प्लेइंग XI