ODI World Cup: 1992 से लेकर 2023 तक किस खिलाड़ी ने जीता है 'Player of the Tournament' पूरी लिस्ट देखें यहां- क्रिकट्रैकर हिंदी

ODI World Cup: 1992 से लेकर 2023 तक किस खिलाड़ी ने जीता है ‘Player of the Tournament’ पूरी लिस्ट देखें यहां-

वर्ल्ड कप के इतिहास का पहला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट खिताब न्यूजीलैंड के दिग्गज कप्तान मार्टिन क्रो ने जीता था।

Sachin Tendulkar Yuvraj Singh (Photo Source: X/Twitter)
Sachin Tendulkar Yuvraj Singh (Photo Source: X/Twitter)

ODI World Cup: एक खिलाड़ी जब क्रिकेट का खेल अपने भविष्य के रूप में चुनता है, तो उसका सबसे बड़ा सपना अपने देश का प्रतिनिधित्व करना होता है। जिसके बाद अपने देश को गर्व महसूस कराने के लिए खिलाड़ी मैदान में अपना जी जान लगा देते हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक हमने कई खिलाड़ी देखे हैं जिन्होंने अपने मेहनत और जुनून से अपनी टीम को आगे रखा है और सफलता दिलाई है।

खिलाड़ियों के अविश्वसनीय प्रदर्शन को सम्मानित करने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया जाता है। वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के इतिहास का पहला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट खिताब न्यूजीलैंड के दिग्गज कप्तान मार्टिन क्रो ने जीता था, जिन्होंने 9 पारियों में 456 रन बनाए थे। सनथ जयसूर्या ने 1996 वर्ल्ड कप में 221 रन और 7 विकेट अपने नाम कर खिताब जीता था।

Lance Klusener ने 1999 में 281 रन और 17 विकेट अपने नाम कर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीता था। 2003 वर्ल्ड कप में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार झेलनी पड़ी थी। इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर ने 673 रन अपने नाम प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीता था। 2007 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में ग्लेन मैक्ग्रा ने 26 विकेट अपने नाम कर अंतरराष्ट्रीय करियर का शानदार अंत करते हुए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था।

2011 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने 15 विकेट और 362 रन अपने नाम कर खिताब अपने नाम किया था। वहीं 2015 वर्ल्ड कप में मिचेल स्टार्क ने 22 विकेट और 2019 में 578 रन बनाकर केन विलियम्सन ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीता था। विराट कोहली ने 2023 वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 765 रन अपने नाम कर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।

ODI World Cup के इतिहास में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट विनर की पूरी सूची देखें यहां-

वर्ल्ड कप एडिशन  प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट विनर
 1992 मार्टिन क्रो (456 रन, 9 पारी)
 1996 सनथ जयसूर्या (221 रन, 7 विकेट)
 1999 लांस क्लूजनर (281 रन, 17 विकेट)
 2003  सचिन तेंदुलकर (673 रन, 11 पारी)
 2007 ग्लेन मैक्ग्रा (26 विकेट, 11 मैच)
 2011  युवराज सिंह (362 रन, 15 विकेट, 9 मैच)
 2015  मिचेल स्टार्क (22 विकेट, 8 मैच)
2019 केन विलियम्सन (578 रन, 11 मैच)
2023 विराट कोहली (765 रन, 11 मैच)

close whatsapp