ODI World Cup: जब बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने इस टूर्नामेंट में रचा इतिहास - 2 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

ODI World Cup: जब बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने इस टूर्नामेंट में रचा इतिहास

अभी तक वनडे वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों ने ऐसी कई शानदार पारी खेली है जिसकी कई लोगों ने जमकर प्रशंसा की है।

टॉप 5 गेंदबाजी स्पेल

ग्लेन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, 2003)- सात ओवर में 15 रन देखकर 7 विकेट झटके

Glenn McGrath
Glenn McGrath. (Photo Source: Getty Images)

ग्लेन मैकग्रा ने वर्ल्ड कप में हमेशा ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अच्छी गेंदबाजी की। वर्ल्ड कप 2003 को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था जिसमें ग्लेन मैकग्रा ने भी अपनी टीम की ओर से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने नामीबिया के खिलाफ सात ओवर में 15 रन देकर सात विकेट हासिल किए थे।

एंडी बिचेल (ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 2003)- 10 ओवर में 20 रन देकर 7 विकेट हासिल किए

Best Bowling Figures In ODIs
Andy Bichel – 7/20. (© Getty Images)

सिर्फ ग्लेन मैकग्रा ने ही नहीं बल्कि एंडी बिचेल ने भी 2003 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 7 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 10 ओवर में 20 रन दिए और 7 विकेट अपने नाम किए।

टिम साउदी (न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, 2015)- 9 ओवर में 33 रन देकर 7 विकेट झटके

Tim Southee (Image Source: ICC Twitter)
Tim Southee (Image Source: ICC Twitter)

न्यूजीलैंड टीम ने 2015 वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। वेलिंगटन में न्यूजीलैंड का सामना इंग्लैंड से हुआ था जिसमें टिम साउदी ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। टिम साउदी ने इस मैच में 9 ओवर में 33 रन देकर सात विकेट हासिल किए थे।

विंस्टन डेविस (वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया 1983)- 10.3 ओवर में 51 रन देकर 7 विकेट लिए

Winston Davis
Winston Davis. (Photo by Bob Thomas/Getty Images)

आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप में विंस्टन डेविस पहले गेंदबाज थे जिन्होंने 7 विकेट झटके। उन्होंने यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हेडिंग्ले में किया। विंस्टन डेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10.3 ओवर में 51 रन देकर सात विकेट हासिल किए।

गैरी गिल्मर (ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1975)- 12 ओवर में 14 रन देकर 6 विकेट झटके

Gary Gilmour (Pic Source-Twitter)
Gary Gilmour (Pic Source-Twitter)

गैरी गिल्मर ने 1975 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 14 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। उनकी गेंदबाजी की वजह से इंग्लैंड मात्र 93 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

Previous
Page 2 / 2

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए