जिस भी टीम के पास बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी हैं उनको हराना इतना आसान नहीं होगा: इंग्लिश ऑलराउंडर के वनडे फॉर्मेट में वापसी को लेकर ओली पोप ने रखा अपना पक्ष - क्रिकट्रैकर हिंदी

जिस भी टीम के पास बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी हैं उनको हराना इतना आसान नहीं होगा: इंग्लिश ऑलराउंडर के वनडे फॉर्मेट में वापसी को लेकर ओली पोप ने रखा अपना पक्ष

वनडे वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट भारत में अक्टूबर और नवंबर महीने में खेला जाएगा।

Ben Stokes and Ollie Pope (Pic Source-Twitter)
Ben Stokes and Ollie Pope (Pic Source-Twitter)

इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। यह टूर्नामेंट भारत में अक्टूबर और नवंबर महीने में खेला जाएगा। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बता दें, वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो शानदार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स वनडे फॉर्मेट में अपने अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी कर सकते हैं और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इस खबर के बाहर आते ही उनके तमाम फैंस भी काफी खुश हैं।

इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के कोच मैथ्यू मॉट के मुताबिक अगर यह बात सच है तो बेन स्टोक्स के टीम से वापस जुड़ने से उनको काफी मजबूती मिलेगी। मैथ्यू मॉट ने डेली मेल को बताया कि, ‘जोस बटलर इसको लेकर लगातार बातचीत कर रहे हैं। अगर बेन स्टोक्स टीम में वापसी कर लेते हैं तो यह हम सबके लिए बहुत अच्छी बात होगी।’

ओली पोप ने भी बेन स्टोक्स की वापसी को लेकर रखा अपना पक्ष

इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी ओली पोप भी इस बात से काफी खुश है कि बेन स्टोक्स वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वापसी करने जा रहे है। उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी को टीम में शामिल करना बहुत ही लकी बात है।

ओली पोप ने कहा कि, ‘बेन स्टोक्स ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें इंग्लैंड के लिए खेलना काफी अच्छा लगता है। इंग्लैंड टीम काफी लकी है जो उनके पास बेन स्टोक्स जैसा खिलाड़ी है। हां उनके घुटने में दर्द तो है और यह बात सभी को पता है लेकिन हम सब यही चाहते हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाए। वर्ल्ड कप काफी बड़ा टूर्नामेंट है और उनकी भूमिका इस टूर्नामेंट में काफी महत्वपूर्ण होगी। जिस भी टीम के पास बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी हैं उसे हराना बहुत ही मुश्किल होगा। अगर यह अफवाह सही है तो यह सच में काफी शानदार टूर्नामेंट होने वाला है।’

पोप ने आगे कहा कि, ‘बेन स्टोक्स ने जैसा प्रदर्शन एशेज में किया उससे वो काफी खुश होंगे। मुझे पता है कि उन्होंने ज्यादा ओवर तो नहीं फेकें लेकिन वर्कलोड को लेकर उनकी और बटलर की बातचीत आपस में जरूर हो रही होगी। मुझे लगता है कि जिस तरीके का शेड्यूल चल रहा है अब अगले साल जनवरी से पहले कोई भी टेस्ट मैच नहीं है। बेन स्टोक्स के पास ठीक होने का यह सबसे अच्छा समय है।’

close whatsapp