क्या तीसरे टेस्ट के दौरान फिर हुई खिलाड़ियों में लड़ाई? - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या तीसरे टेस्ट के दौरान फिर हुई खिलाड़ियों में लड़ाई?

गुस्से में पंत की तरफ इशारा करते दिखे रॉबिन्सन।

Rishabh Pant and Ollie Robinson. (Photo Source: Twitter)
Rishabh Pant and Ollie Robinson. (Photo Source: Twitter)

टेस्ट क्रिकेट में इस वक्त काफी रोमांच हो रहा रहा है। पहले भारत-इंग्लैंड का टेस्ट मैच और फिर पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबले ने इस फॉर्मेट का मजा बढ़ा दिया है। इस बीच भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में शानदार खेल के साथ-साथ खिलाड़ियों की भिड़ंत भी देखने को मिल रही है, जो शायद तीसरे टेस्ट में भी देखने को मिल सकती है।

तीसरे टेस्ट में ओली रॉबिन्सन ने ये क्या किया?

हेडिंग्ले के मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड का दबदबा देखने को मिला और इंग्लिश गेंदबाज टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। इस दौरान मेजबान टीम के गेंदबाज ओली रॉबिन्सन काफी गुस्से में दिखे, जहां वो विकेट लेकर काफी अलग तरीके से जश्न मनाते नजर आए, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। गौरतलब है कि सीरीज में खिलाड़ियों के बीच काफी गर्म माहौल चल रहा है।

*पहले दिन ओली रॉबिन्सन ने लिया था ऋषभ पंत का विकेट।
*विकेट लेने के बाद गुस्से में पंत की तरफ इशारा करते दिखे रॉबिन्सन।
* रॉबिन्सन की गेंद पर बटलर को कैच थमा बैठे थे पंत।
* पंत ने अपनी पहली बारी में 9 गेंदों पर बनाए महज 2 रन।

पंत को आउट करने के बाद गुस्सा दिखाते ओली रॉबिन्सन का वीडियो

तीसरे टेस्ट के पहले दिन फेल हुई टीम इंडिया

लॉर्ड्स का मुकाबला शानदार अंदाज में जीतने के बाद टीम इंडिया उत्साह से लबरेज थी, लेकिन मेजबान टीम ने तीसरे टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए विराट की टीम को पीछे ला खड़ा कर दिया। पहले दिन भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए और अपनी पहली पारी में 100 रन भी नहीं बना पाए। एक बार फिर कप्तान कोहली, पुजारा और रहाणे फ्लॉप रहे।

*महज 78 रन पर ऑल आउट हो गई पूरी टीम।
*राहुल 0, विराट 7, पुजारा 1 और रहाणे 18 रन ही बना पाए।
*जडेजा का भी नहीं चल पाया जादू और सिर्फ 4 रन पर हो गए आउट।
*रोहित शर्मा ने बनाए सबसे ज्यादा 19 रन।

close whatsapp