'उनके मजाकिया लहजे को याद करूंगा'- स्टुअर्ट ब्राॅड के रिटायरमेंट पर बोले ओली राॅबिन्सन - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उनके मजाकिया लहजे को याद करूंगा’- स्टुअर्ट ब्राॅड के रिटायरमेंट पर बोले ओली राॅबिन्सन

एशेज सीरीज 2023 के 5वें मैच के दौरान ब्राॅड ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी।

Stuart Broad and Ollie Robinson (Image Credit- Twitter)
Stuart Broad and Ollie Robinson (Image Credit- Twitter)

हाल में ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खत्म हुई एशेज सीरीज 2023 के 5वें मैच के दौरान तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राॅड ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। बता दें कि अपने रिटायरमेंट के समय 37 साल के ब्राॅड टेस्ट क्रिकेट में 167 मैचों में 604 विकेट अपने नाम कर लिए थे। तो वहीं वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले कुल दूसरे गेंदबाज थे।

हालांकि, टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला लेकर स्टुअर्ट ब्राॅड ने सभी कौ चौंका दिया था। तो वहीं ब्राॅड के रिटायरमेंट को लेकर उनके साथी खिलाड़ी और तेज गेंदबाज ओली राॅबिन्सन ने बड़ा बयान दिया है। राॅबिन्सन का कहना है कि वह ब्राॅड के मजाकिया अंदाजा को याद करने वाले हैं।

स्टुअर्ट ब्राॅड के रिटायरमेंट पर ओली राॅबिन्सन ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि 29 साल के ओली राॅबिन्सन ने विजडन के लिए लिखे अपने एक काॅलम के अनुसार स्टुअर्ट ब्राॅड के रिटायरमेंट पर अपनी बात रखी है। राॅबिन्सन ने लिखा- मैं उनके (स्टुअर्ट ब्रॉड) काफी करीब रहा हूं, मुझे जब भी कोई परेशानी होती तो मैं सीधे उनके पास या जिम्मी (जेम्स एंडरसन) के पास जाता। वे दो ऐसे लोग है जिनके पास मैं हमेशा जाऊंगा, फिर चाहे वह क्रिकेट हो या पर्सनल लाइफ।

राॅबिन्सन ने आगे कहा- वह इस प्रकार की चीजों से बहुत अच्छे तरीके से निपटते हैं। ब्राॅड एक ऐसा इंसान है जिसे आप एक इमोशनल व्यक्ति के रूप में नहीं देखते, लेकिन वह आपके द्वारा किए गए कामों की वजह से आपकी फिक्र करता है। उसमें एक शानदार पाॅजिटिव एनर्जी है। और जो चीज मुझे उनमें सबसे ज्यादा पसंद है वो है उनका मजाकिया लहजा, जिसे मैं याद करने वाला हूं। उनके आस-पास रहना शानदार है, क्योंकि वह दिमाग से काम लेता है।

close whatsapp