क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! एशियन गेम्स 2026 में शामिल किया जा सकता है क्रिकेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! एशियन गेम्स 2026 में शामिल किया जा सकता है क्रिकेट

जापान में होने जा रहे हैं आगामी एशियन गेम्स 

Olympics 2028 (Photo Source: Twitter)
Olympics 2028 (Photo Source: Twitter)

ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (OCA) एशियन गेम्स 2026 में क्रिकेट खेल को शामिल करने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रही है। गौरतलब है कि आगामी एशियन गेम्स जापान में होने जा रहे हैं। हालांकि, सबकुछ ठीक रहा तो जापान के नागोया (Nagoya) में एशियन गेम्स के दौरान क्रिकेट के मैच देखने को मिल सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले क्रिकेट खेल करीब 128 साल के लंबे इंतजार के बाद 2028 में लास एंजलिस ओलंपिक में शामिल कर लिया गया है। तो वहीं ओलंपिक में क्रिकेट खेल के शामिल होने के बाद इसे आगामी एशियन गेम्स में भी शामिल करने पर विचार किया जा रहा है।

हालांकि, जापान में क्रिकेट स्टेडियम की समस्या के बावजूद ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया इसे बेसबाॅल स्टेडियम में कराने को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। साथ ही बता दें कि 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया था, लेकिन पिछले साल चीन के हांगझाऊ में हुए एशियन गेम्स में क्रिकेट को क्रमश: महिला और पुरूष श्रेणी में शामिल किया गया था।

तो वहीं इसको लेकर ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया के कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर सिंह का कहना है कि बोर्ड इसको लेकर संबंधित संगठनों से बातचीत कर रहा है और इस बात की पूरी संभावना है कि क्रिकेट खेल का शेड्यूल आगामी एशियन गेम्स में भी देखने को मिलेगा। इसको लेकर अधिक जानकारी देते हुए रणधीर ने न्यूज एजेंसी Reuter के हवाले से कहा- हम अभी भी 2026 खेलों के लिए खेल कार्यक्रम पर काम कर रहे हैं लेकिन हां, हम चाहेंगे कि क्रिकेट इसका हिस्सा हो।

एसीसी निभा सकता है महत्वपूर्ण भूमिका

साथ ही बता दें कि क्रिकेट खेल को लेकर जापान में मूलभूत सुविधाओं की कमी है, लेकिन फिर भी उत्तरी टोक्यों में टोगिची प्रांत में इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम के तैयार होने की संभावना है। तो वहीं स्टेडियम के निर्माण को लेकर ओसीए अध्यक्ष का कहना है कि वह इसको लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के साथ बातचीत कर रहे हैं।

close whatsapp