क्या ओमान और मुंबई रणजी टीम के बीच होने जा रही बड़ी सीरीज? - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या ओमान और मुंबई रणजी टीम के बीच होने जा रही बड़ी सीरीज?

इस साल टी-20 वर्ल्ड के कुछ मैच ओमान में भी खेले जाएंगे।

Mumbai Cricket Team. (Photo Source: Twitter)
Mumbai Cricket Team. (Photo Source: Twitter)

ओमान क्रिकेट के लिए ये साल शानदार रहने वाला है, जहां इस साल ओमान को क्रिकेट से जुड़े कई मौके मिलने वाले हैं। साथ ही ओमान बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए एक स्पेशल सीरीज तैयार की है, जिससे वहां के खिलाड़ी काफी कुछ सिख सकते हैं।

कब होगा ओमान और मुंबई रणजी टीम का मैच?

ओमान क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज को लेकर तैयारियां करनी शुरू कर दी है, इसी कड़ी में ओमान ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को आमंत्रण भी भेजा है। जिसके बाद सीरीज पूरे होने के पूरी-पूरी संभावना है।

*ओमान के मुख्य विकास अधिकारी दलीप मेंडिस ने मुंबई बोर्ड को भेजा है निमंत्रण।
*टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले होगा सीरीज का आयोजन।
*टी-20 वर्ल्ड के लिए हो जाएगा ओमान के खिलाड़ियों का अभ्यास।

दोनों टीमों के बीच होंगे कितने मैच?

ओमान ने मुंबई को एक प्लान भेजा है, जिसमें मुंबई टीम के आने और मैच खेलने को लेकर पूरी जानकारी साझा की गई है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार होगा जब कई रणजी टीम विदेश की टीम से भारत के बाहर खेलेगी।

*दोनों टीमों के बीच खेले जाएंगे 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबले।
*मुंबई की टीम 19 अगस्त को मस्कट के लिए रवाना होगी।
*जिसके बाद टीम वहां होगी कुछ समय के लिए क्वारंटाइन।
*22 अगस्त, 24 और 26 अगस्त को होंगे टी-20 मैच।
*29 अगस्त, 31 और 2 सितंबर को खेले जाएंगे वनडे मैच।

इस देश के लिए आया इस साल खास मौका

कोरोना के कारण इस साल भारत में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं हो रहा है, साथ ही IPL को भी यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है। दूसरी ओमान के लिए भी ICC ने अच्छे प्लान बनाए हैं।

*राजधानी मस्कट में होंगे टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले।
*टूर्नामेंट के पहले दौर के क्वालिफायर मस्कट में होंगे।
*पहली बार यहां में होने जा रहे हैं इतने बड़े क्रिकेट मैच।

close whatsapp