आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 ने छुआ एक मिलियन का जादुई आंकड़ा, तोड़े कई रिकॉर्ड्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 ने छुआ एक मिलियन का जादुई आंकड़ा, तोड़े कई रिकॉर्ड्स

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को खेला जाएगा।

ICC Men’s Cricket World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)
ICC Men’s Cricket World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)

एक मिलियन से अधिक प्रशंसकों ने अभी तक आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भाग लिया है और यह आयोजन इतिहास में सबसे अधिक देखे जाने वाले आईसीसी इवेंट्स में से एक बनने की राह पर है।

बता दें, अभी भी इस टूर्नामेंट के कुछ मैच बचे हैं और कई लोगों ने इस टूर्नामेंट का काफी अच्छी तरह से लुफ्त उठाया। यह शानदार उपलब्धि अफ़ग़ानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान हुई जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को खेला जाएगा। यही नहीं इस शानदार टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

अभी तक ही कई व्यूअरशिप और डिजिटल रिकॉर्ड तोड़े जा चुके हैं और सेमीफाइनल और फाइनल में इससे भी काफी ऊपर जाने की उम्मीद है।

इस उपलब्धि को पूरा करने के बाद आईसीसी हेड ऑफ इवेंट Chris Tetley ने कहा कि, ‘अब जब एक मिलियन से ज्यादा लोग आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को देख चुके हैं और इसके कई रिकॉर्ड टूट चुके हैं, इसको देखकर कहा जा सकता है कि लोगों के बीच वनडे प्रारूप का इंटरेस्ट अभी भी खत्म नहीं हुआ है। कई लोग अभी भी इस प्रारूप के दीवाने है।

नॉकआउट मुकाबले की ओर बढ़ते हुए अब हम कह सकते हैं कि यह रिकॉर्ड और भी ऊपर तक जाएगा और वनडे क्रिकेट में यह एक खास कीर्तिमान अपने नाम करेगा।’

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी सभी को दी शुभकामनाएं

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी कहा कि, ‘हमारा यही लक्ष्य है कि वर्ल्ड कप को और भी बेहतर किया जाए और यह देखकर मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है कि कई लोगों ने हमें प्यार दिया। सच में हमने पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और यह देखकर भी मुझे काफी अच्छा लग रहा है। मैं क्रिकेट के सभी फैंस को ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहूंगा।

हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के साथ ऐसे ही आगे भी काम करने के लिए तैयार है। अभी भी सर्वश्रेष्ठ होना बचा है।’

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?