महाशिवरात्रि के दिन टीम इंडिया में वापसी के लिए शिखर धवन ने की खास पूजा!
शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक नई रील वीडिया की फैैन्स के साथ शेयर।
अद्यतन - फरवरी 18, 2023 5:14 अपराह्न

साल 2023 में अभी तक शिखर धवन ने टीम इंडिया से एक भी मैच नहीं खेला है, लंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए गब्बर का चयन नहीं हुआ था और अब उनकी वापसी मुश्किल लग रही है। वहीं दूसरी ओर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो फैन्स को हद से ज्यादा पसंद आ गया है।
कब आखिरी बार टीम इंडिया से खेले थे शिखर धवन?
अगर टीम इंडिया से शिखर धवन के आखिरी वनडे मैच की बात करें, तो गब्बर ने साल 2022 के आखिर में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम से अपना आखिरी वनडे मैच खेला था और उसकी के बाद से वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
महाशिवरात्रि के दिन शिखर धवन का ये वीडियो हुआ वायरल
*शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक नई रील वीडिया की फैैन्स के साथ शेयर।
*रील वीडियो में अलग लुक में नजर आ रहे हैं गब्बर और उनके घर की है रील।
*साथ ही वीडियो में महाशिवरात्रि के दिन खास पूजा करते नजर आ रहे हैं धवन।
*वहीं इस दौरान पूजा में गब्बर का पूरा स्टाफ साथ में आया उनके नजर।
शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो किया है आज शेयर
14 फरवरी को फनी रील शेयर की थी गब्बर ने
धवन की जगह अब गिल बना रहे हैं जमकर रन
जी हां, टी20 और टेस्ट प्रारूप के लिए पहले ही शिखर धवन का चयन टीम इंडिया में नहीं होता है, वहीं अब वनडे में भी उनका नंबर आना बंद हो गया है और उनकी जगह शुभमन गिल वनडे में बतौर ओपनर जमकर रन बना रहे हैं।