आज ही के दिन 2 साल पहले नितीश राणा का हुआ था इंडिया डेब्यू, उसके बाद टीम से हो गए गायब - क्रिकट्रैकर हिंदी

आज ही के दिन 2 साल पहले नितीश राणा का हुआ था इंडिया डेब्यू, उसके बाद टीम से हो गए गायब

नितीश राणा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया एक पोस्ट।

Nitish Rana (Image Credit- Instagram)
Nitish Rana (Image Credit- Instagram)

2 साल पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका का दौरान किया था, जहां कई खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ था। इस लिस्ट में नितीश राणा का नाम भी शामिल था, जिन्हें भारत की डेब्यू कैप मिली थी। बस उसी दिन को याद कर ये खिलाड़ी सोशल मीडिया पर भावुक हो गया, जहां राणा ने अपने फैन्स के साथ एक पोस्ट भी शेयर किया है।

नितीश राणा को उस दौरे के बाद नहीं मिला कभी भी मौका

श्रीलंका के खिलाफ नितीश राणा ने टीम इंडिया से वनडे और टी20 प्रारूप में डेब्यू किया था, उसके बाद सभी को उम्मीद थी की राणा का इंटरनेशनल करियर लंबा होगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, जहां लंका दौरे के बाद कभी भी नितीश का चयन टीम इंडिया में नहीं हुआ है और इसे लेकर वो कई बार निराशा भी जता चुके हैं।

 23 जुलाई क्यों है नितीश राणा के लिए सबसे खास?

*नितीश राणा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया एक पोस्ट।
*जहां उन्होंने 23 जुलाई 2021 के दिन को किया है याद।
*इसी तारीख को टीम इंडिया से वनडे डेब्यू किया था राणा ने।
*भारतीय टीम से नितीश 1 वनडे और 2 टी20 मैच खेल चुके हैं।

सोशल मीडिया पर नितीश राणा का ये खास पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nitish Rana (@nitishrana_official)

कमाल की फिटनेस है इस खिलाड़ी की

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nitish Rana (@nitishrana_official)

एक और चीज को लेकर खबरों में रहता है ये खिलाड़ी

दूसरी ओर टीम इंडिया से खेले इस बल्लेबाज को 2 साल हो गए हैं, वहीं अब किसी भी सीरीज के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान होता है। तो राणा को निराशा ही हाथ लगती है, जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर किसी ना किसी पोस्ट के जरिए BCCI के खिलाफ तंज कसते हैं और ऐसा वो कई महीनों से कर रहे हैं। वहीं इस साल श्रेयस अय्यर की जगह नितीश ने KKR टीम की कप्तानी भी की थी, इस दौरान उनकी कमाल बल्लेबाजी भी नजर आई थी और अब वो जल्द ही देवधर ट्रॉफी में भी आपको कप्तानी करते हुए नजर आ जाएंगे।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp