रोहित-विराट का कुछ क्रेज नहीं है, धोनी की आज भी भगवान की तरह पूजा करते हैं फैन्स!
इंस्टाग्राम पर धोनी के एक फैन की रील हो रही है काफी वायरल।
अद्यतन - अप्रैल 5, 2023 5:34 अपराह्न

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी की एक झलक पाने के लिए आज भी करोड़ों फैन्स इंतजार करते हैं, हाल ही में चेपॉक पर खेलने उतरे माही को देखते ही फैन्स क्रेजी हो गए थे। लेकिन इस बीच थाला के एक फैन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसके देख एक बार के लिए आप भी भावुक हो जाएंगे।
LSG के खिलाफ दिखा था धोनी का पुराना अवतार
दूसरी ओर CSK टीम ने हाल ही में LSG के खिलाफ मैच जीता था, इस दौरान धोनी का पुराना रूप देखने को मिला और माही ने इस दौरान लगातार 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाकार चेपॉक में मौजूद फैन्स को क्रेजी कर दिया था।
फैन्स धोनी की आरती उतारते हैं आरती!
*इंस्टाग्राम पर धोनी के एक फैन की रील हो रही है काफी वायरल।
*रील वीडियो में धोनी का वीडियो TV पर चल रहा है टॉस के दौरान का।
*इस दौरान माही का फैन TV के सामने उतार रहा है उनकी आरती।
*साथ ही ये फैन माही को भगवान की तरह पूजने में लगा हुए हैं वीडियो में।
धोनी की पूजा करता हुआ एक फैन
माही के लिए फैन ने कराया स्पेशल हेयर कट
दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन ने धोनी के नाम का हेयरकट कराया है और बाद में वो फैन माही से मिला है इस दौरान माही ने उस फैन को 2 बार जर्सी पर ऑटोग्राफ भी दिया है। अब ये ही वीडियो हर जगह धूम मचा रहा है सोशल मीडिया की दुनिया में।