शशि थरूर ने संजू सैमसन को लेकर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

शशि थरूर ने संजू सैमसन को लेकर दिया बड़ा बयान

शशि थरूर ने ट्वीट कर लिखा कि, ' ऋषभ पंत का एक और खराब प्रदर्शन, अब उन्हें लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट से ब्रेक ले लेना चाहिए।'

Sanju Samson and Sashi Tharoor (Pic Source-Twitter)
Sanju Samson and Sashi Tharoor (Pic Source-Twitter)

आज यानी 30 नवंबर को न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीसरा वनडे मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। बता दें, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 219 रन बनाए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड ने शानदार शुरुआत करते हुए 18 ओवर में 1 विकेट खोकर 104 रन बनाए लेकिन बारिश की वजह से यह मैच रद्द हो गया। तमाम भारतीय प्रशंसक इस बात से नाराज थे कि संजू सैमसन को एक बार फिर से इस मैच के प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया। इसी लिस्ट में अब राजनेता शशि थरूर भी शामिल हो गए हैं।

जाने माने नेता शशि थरूर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि अब ऋषभ पंत को लिमिटेड ओवर क्रिकेट से ब्रेक ले लेना चाहिए और संजू सैमसन को अब मौका मिलना चाहिए।

बता दें, भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने 64 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 59 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 49 रन बनाए। ऋषभ पंत की बात की जाए तो वो एक बार फिर से बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और मात्र 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पंत काफी समय से लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे हैं। तमाम लोग पंत के फॉर्म को लेकर उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

शशि थरूर ने सोशल मीडिया के जरिए संजू सैमसन का दिया साथ

शशि थरूर ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘ ऋषभ पंत का एक और खराब प्रदर्शन, अब उन्हें लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट से ब्रेक ले लेना चाहिए। @IamSanjuSamson को एक बार फिर से अपनी काबिलियत दिखाने का मौका नहीं मिला। उन्हें अब IPL का इंतजार करना पड़ेगा अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने के लिए। वो भारत के बेहतरीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाज है।’

शशि थरूर ने एक और ट्वीट पर लिखा कि, ‘@VVSLaman281 ने कहा था कि, ‘ऋषभ पंत ने नंबर चार पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उनका समर्थन करना बेहद जरूरी है। वो काफी अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन पिछली 11 पारियों में वो 10 परियों में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। संजू सैमसन का वनडे में 66 का औसत है और उन्होंने अपने पिछले पांच मुकाबलों में सभी में रन बनाए हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा है।’

बता दें, पहले वनडे मुकाबले में जब भारतीय टीम के लगातार विकेट गिर रहे थे तब संजू सैमसन ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 94 रन की बहुमूल्य साझेदारी की थी। इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने 38 गेंदों में चार चौकों की मदद से 36 रन की पारी खेली थी। हालांकि इसके बावजूद उन्हें बाकी दो वनडे मुकाबलों से बाहर कर दिया जाए।

close whatsapp