फैन ने IPL में चीयरलीडर्स को कुछ ऐसे किया परेशान, आग की तरह फैल गया वीडियो
जयपुर में हुए IPL मैच का एक वीडियो हुआ वायरल।
अद्यतन - मई 8, 2023 4:45 अपराह्न

IPL 2023 से चीयरलीडर्स (Cheerleaders) के काफी वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां सोशल मीडिया पर फैन्स ही इन वीडियो को वायरल कर रहे हैं। कुछ वीडियो में ये चीयरलीडर्स डांस करती नजर आ रही हैं, तो कुछ वीडियो में सेल्फी ले रही है। लेकिन अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक फैन चीयरलीडर्स को परेशान करता दिख रहा है।
IPL के पहले सीजन से देखी जा रही है चीयरलीडर्स
दूसरी ओर साल 2008 में शुरू हुए IPL के पहले सीजन से ही चीयरलीडर्स नजर आ रही है, बीच में इनसे जुड़े कई विवाद भी सामने आए थे। जिसके बाद बीच में इन्हें हटा दिया गया था, लेकिन एक बार फिर से इनकी मैदान पर वापसी हो गई है।
जब मैच देखने आया फैन पड़ गया चीयरलीडर्स के पीछे
*जयपुर में हुए IPL मैच का एक वीडियो हुआ वायरल।
*इस वीडियो को एक फैन ने बनाया था अपने मोबाइल से।
*ये ही फैन पास में खड़ी चीयरलीडर्स को कर रहा था परेशान।
*बार-बार कमेंट कर रहा था, जिसके बाद चीयरलीडर्स घूरने लगी।
चीयरलीडर्स को कुछ इस तरह परेशान किया फैन ने
आज IPL में किस के बीच होगा मुकाबला?
वहीं IPL 2023 में आज 53वां मुकाबला खेला जाएगा, जहां इस मैच में KKR टीम का सामना शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम पंजाब से होगा। PlayOff की रेस में बने रहने के लिए पंजाब टीम का ये मैच जीतना काफी जरूरी है, अगर KKR ये मैच जीत जाती है तो अंक तालिका पर वो 5वीं टीम ऐसी हो जाएगी जिसके 10 अंक होंगे।