इधर टीम इंडिया के विकेट गिर रहे थे, उधर सैमसन ख़ुशी में मुस्कुरा रहे थे, वीडियो हुआ वायरल
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में फ्लॉप रहे टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज।
अद्यतन - सितम्बर 2, 2023 7:02 अपराह्न

एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी में खेला जा रहा है। एशिया कप में इस महामुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो शुरुआत में गलत साबित होता हुआ दिखा।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही खराब रही है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे बड़े बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। इसी बीच एशिया कप में बतौर बैकअप गए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह टीम इंडिया के खराब बल्लेबाजी को देखकर हसते हुए नजर आए।
गौरतलब है कि, एशिया कप 2023 में सभी को भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार था। श्रीलंका के मैदान पर खेले जा रहे भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में पाक के तेज गेंदबाजों ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी से कहर बरपाया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही और टीम के टॉप तीन बल्लेबाज 48 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए।
वहीं, टीम इंडिया की खराब शुरुआत के बाद जब भारत का ड्रेसिंग रूम टेंशन में नजर आ रहा था तब विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन काफी खुश दिखे और जमकर मुस्कुरा रहे थे और उनके मुस्कुराने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस जमकर सैमसन की आलोचना कर रहे हैं।
यहां देखिए संजू सैमसन का वो वीडियो
संजू को भारत के विकेट गिरने की ख़ुशी हो रही pic.twitter.com/yTFfVSDJrW
— binu (@sachhikhabars) September 2, 2023
इस मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी और टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और 22 गेंदों में 11 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
जबकि इसके बाद टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए और 4 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, चोट से वापसी कर रहे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर पाए और 9 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं शुभमन गिल भी 32 गेंदों में 10 रनों की धीमी पारी खेलकर आउट हो गए। इस वक्त क्रीज पर ईशान किशन और हार्दिक पांड्या मौजूद हैं।