One World One Family Cup 2024: जाने वन वर्ल्ड वन फैमिली कप के बारे में सब कुछ जो आपको पता होना चाहिए? - क्रिकट्रैकर हिंदी

One World One Family Cup 2024: जाने वन वर्ल्ड वन फैमिली कप के बारे में सब कुछ जो आपको पता होना चाहिए?

पूर्व क्रिकेट दिग्गजों द्वारा एक फ्रेंडली मैच खेले जाने के लिए एकमद तैयार है। 

One World One Family Cup (Image Credit- Twitter X)
One World One Family Cup (Image Credit- Twitter X)

दुनिया में मानवता को बढ़ाने के उद्देश्य से एक क्रिकेट टूर्नामेंट ‘वन वर्ल्ड वन फैमिली कप’ खेला जाना है। बता दें कि यह One World One Family Cup टूर्नामेंट 18 जनवरी से कर्नाटक स्थित Sathya Sai Grama, Muddenahalli में खेले जाने के लिए एकदम तैयार है।

तो वहीं इस टूर्नामेंट को श्री मधुसूदन साई ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन मिशन द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है जो एक विश्व एक परिवार के दर्शन पर आधारित संस्था हैं। यह संस्था दुनिया के 30 से ज्यादा देशों में जरूरतमंदों के लिए पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के लिए अथक प्रयास करता है। तो वहीं इस प्रयास को और आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक मैत्रीपूर्ण मैच इस संस्था द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है।

इस आयोजन में दो टीमें हिस्सा ले रही है, जिनके नाम वन फैमिली और वन वर्ल्ड हैं। वन वर्ल्ड टीम की कमान पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान कहने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के हाथों में होगी, तो वन फैमिली की कप्तानी युवराज सिंह करते हुए नजर आने वाले हैं। इन टीमों के भारत के अलावा 7 अलग-अलग देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं।

One World One Family Cup 2024 की टीमें

One World Squad: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), नमन ओझा, उपुल थरंगा, अल्विरो पीटरसन, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, इरफान पठान, अशोक डिंडा, अजंता मेंडिस, हरभजन सिंह, मोंटी पनेसर, आरपी सिंह, डैनी मॉरिसन।

One Family Squad: युवराज सिंह (कप्तान), पार्थिव पटेल, मोहम्मद कैफ, डैरेन मैडी, आलोक कपाली, रोमेश कालूविथराना, यूसुफ पठान, जेसन क्रेजा, मुथैया मुरलीधरन, मखाया एंटिनी, चामिंडा वास, वेंकटेश प्रसाद।

कब और कहां खेले जाएंगे वन वर्ल्ड वन फैमिली के मैच?

बता दें कि टूर्नामेंट के मैच कर्नाटक के Chikkaballapur जिले के Sathya Sai Grama, Muddenahalli क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। यह जगह बैंगलोर एयरपोर्ट से करीब 30 मिनट की दूरी पर है। तो वहीं स्टेडियम को पांच कमल की पत्तियों के आकार जैसा तैयार किया गया है, जहां पर खेल भावना और आध्यात्मिक सद्भाव का संगम हो पाए।

वन वर्ल्ड वन फैमिली के मैच कहां देख पाएंगे?

बता दें कि वन वर्ल्ड वन फैमिली के मैच पूरी तरह से फ्री हैं। हालांकि, बैठने की व्यवस्था सिर्फ आमंत्रण पर होगी। तो वहीं टूर्नामेंट के सारे मैच Sri Madhusudan Sai Global Humanitarian Mission के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम होंगे।

ये भी पढ़ें- BBL: जैक फ्रेसर मैगर्क ने Melbourne Renegades के साथ चार साल की डील साइन की

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए