'उस नंबर-1 टीम से केवल जिमी बचा है', स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास पर एलिस्टर कुक का आया बड़ा रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उस नंबर-1 टीम से केवल जिमी बचा है’, स्टुअर्ट ब्रॉड के संन्यास पर एलिस्टर कुक का आया बड़ा रिएक्शन

स्टुअर्ट ब्रॉड लंदन में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं।

Stuart Broad and Alastair Cook (Photo Source: Twitter)
Stuart Broad and Alastair Cook (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड लंदन में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। वह चल रहे एशेज के पांचवें टेस्ट मैच में आखिरी बार खेलते हुए नजर आएंगे, क्योंकि उन्होंने खेल के तीसरे दिन अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनके इस फैसले ने क्रिकेट जगत में हड़कंप मचा दिया। फैन्स से लेकर विशेषज्ञ तक हैरान रहे गए।

हालांकि, सभी ने स्टुअर्ट के फैसले का सम्मान किया और आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं दी। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुल ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त की है और ब्रॉड को बधाई दी है।

मैं वास्तव में उन्हें मिस करूंगा- एलिस्टर कुक

कुक ने संडे टाइम्स के अपने कॉलम में लिखा, कुछ ही लोगों को सौभाग्य मिलता है कि वे अपनी शर्तों पर बाहर निकलने का फैसला करें और वह वास्तव में इसके हकदार हैं। जैसे ही मैंने उन्हें स्काई स्पोर्ट्स पर रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए देखा, मैं इमोशन से भर गया। वास्तव में मैं उन्हें खेलते हुए देखना मिस करूंगा।

नंबर-1 टेस्ट रैंकिंग तक पहुंचने वाली ऐतिहासिक टीम के खिलाड़ियों पर बात करते हुए कुक ने कहा, टीम में अब केवल जिमी (जेम्स एंडरसन) बचे हैं। मुझे याद है कि जब हम सभी रिटायर हुए थे तो वह हम सभी के एक साथ रेड ग्लास पीने का कितना इंतजार कर रहा था। ब्रॉडी, मैं बोतल तैयार रखूंगा, लेकिन पहले साउथ लंदन में काम पूरा करना है।

ऑस्ट्रेलिया जीत से 174 रन दूर

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांचवें एशेज टेस्ट की बात करें तो खेल का आज पांचवां दिन है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 295 रन बनाए। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 395 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 384 रनों का टारगेट मिला। ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 135 रन बनाए।

वहीं पांचवें दिन खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 210 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए 174 रन और चाहिए।

यह भी पढ़ें- Ashes 2023: स्टुअर्ट ब्राॅड के आखिरी बार मैदान पर उतरने से पहले भावुक हुए बेन स्टोक्स, शेयर की कुछ खास तस्वीरें 

close whatsapp