क्रिस गेल ने RCB फ्रेंचाइजी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- सिर्फ 3 खिलाड़ियों को मिला सबसे ज्यादा लाइमलाइट
क्रिस गेल ने कहा कि, टीम में उनके समय के दौरान अधिकांश खिलाड़ियों को छोड़कर सिर्फ 3 खिलाड़ियों ने ज्यादा लाइमलाइट बटोरा।
अद्यतन - मार्च 19, 2023 7:37 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है। वहीं सभी टीमें आईपीएल का खिताब जीतने के लिए अभी से तैयारियों में लगी हुई है। इस बीच वेस्टइंडीज और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल एक इंटरव्यू में आईपीएल में आरसीबी के प्रदर्शन को लेकर बात करते हुए नजर आए।
आरसीबी के तीन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी-क्रिस गेल
दरअसल बैंगलोर की टीम के बारे में बात करते हुए क्रिस गेल ने कहा कि, टीम में उनके समय के दौरान अधिकांश खिलाड़ियों को छोड़कर सिर्फ 3 खिलाड़ियों ने ज्यादा लाइमलाइट बटोरा क्योंकि बाकी खिलाड़ियों ने खुद को इस टीम का हिस्सा नहीं समझा। बता दें उन्होंने यह बात जिओ सिनेमा पर बातचीत के दौरान कही।
पूर्व विंडीज खिलाड़ी क्रिस गेल ने कहा कि, ‘कभी-कभी, मुख्य खिलाड़ियों में से एक होने के नाते, फ्रैंचाइजी का मुख्य व्यक्ति होने के नाते, मैं हमेशा अपने जोन में रहता था। लेकिन बहुत से खिलाड़ियों को ऐसा नहीं लगता था कि वे फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे। ऐसा लगता था जैसे आईपीएल का ख़िताब जीतने पर सिर्फ 3 ही खिलाड़ियों का सारा ध्यान था – मैं, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स। दरअसल बहुत सारे खिलाड़ी मानसिक रूप से, खुद को टीम का हिस्सा नहीं मानते थे। इसलिए खिताब जीतना हमेशा काफी चुनौतीपूर्ण रहा।’
"ᴏɴʟʏ 3⃣ ᴘʟᴀʏᴇʀꜱ ɢᴏᴛ ᴀʟʟ ᴛʜᴇ ᴀᴛᴛᴇɴᴛɪᴏɴ."@henrygayle explains the hardships of his former franchise in winning the #TATAIPL 😓
Watch the #LegendsLounge – https://t.co/Pr9uxbBHdc (streaming 🆓 for all telecom operators only on #JioCinema)#IPLonJioCinema pic.twitter.com/aGheGx2DsN
— JioCinema (@JioCinema) March 19, 2023
बता दें क्रिस गेल साल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम से जुड़े थे। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाजी ने आरसीबी के लिए कई अच्छी पारियां खेली। साल 2016 में जब आरसीबी की टीम फाइनल में पहुंची थी तब क्रिस गेल भी इस टीम का हिस्सा थे। हालांकि बैंगलोर की टीम वहां डेविड वार्नर की अगुवाई वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई थी।
दरअसल आरसीबी के पास हमेशा स्टार और बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने पिछले कुछ सालो में खूब लाइमलाइट भी बटोरी है। लेकिन तीन बार फाइनल में पहुंचने के बाद भी आरसीबी अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है।